तालेड़ा थाना क्षेत्र के मालियों की धनातरी निवासी एक युवक ने सूदखोरों से तंग आकर बंद कमरे में शनिवार सुबह विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे वह अचेत हो गया। परिजनों को इसका पता लगने पर युवक को अचेत अवस्था में मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया। युवक की पत्नी आशा सुमन ने बताया कि हमने चार-पांच साल पहले गुर्जरों की धनातरी निवासी कंवरलाल गुर्जर से ढाई लाख रुपए ब्याज पर उधार लिए थे। इसके फलस्वरूप हम उसे करीब चार लाख रुपए दे चुके है लेकिन फिर भी उसने हमारी ओर 8 लाख रुपए निकाल दिए। साथ ही कंवरलाल गुर्जर द्वारा पूर्व में जबरदस्ती मेरी 6 बीघा जमीन पर कब्जा भी कर लिया। वह रोजाना रूपयो के लिए हमें परेशान करता है। आज सुबह कंवरलाल सहित 6-7 व्यक्तियों ने आकर मेरे पति रोहित सुमन पुत्र महावीर सुमन के साथ मारपीट की। जब हमने बीच- बचाव किया तो हमारे साथ भी मारपीट की गई। इससे तंग आकर मेरे पति रोहित ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इसकी जानकारी हमें मिलने पर हम उन्हें मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। इसी बीच बरूंधन गांव के पास घात लगाकर बैठे अज्ञात व्यक्तियों ने हम पर जानलेवा हमला कर दिया। हम वहां से जैसे तैसे बच कर जिला अस्पताल पहुंचे और यहां पर रोहित को भर्ती करवाया। इसके बाद हमने जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में सूचना दी। साथ ही 100 नंबर पर कॉल किया। जिसके करीब 3 घंटे बीत जाने पर भी हमारी किसी ने सुध नहीं ली। इससे आहत होकर परिजनों के साथ मैं मेरे पति को लेकर न्याय की गुहार लगाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची। इस पर वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गई। इस दौरान मेरे पति एक घंटे तक जिला कलेक्ट्रेट में एक घंटे तक तड़पता रहे। इसके बाद तालेड़ा थाना पुलिस जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से मेरे पति को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर तालेड़ा थाना पुलिस द्वारा बयान दर्ज किए गए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.