बीजेपी ने फिर बढ़ाया अपना कुनबा, 2 दर्जन नेताओं को ज्वॉइन करवाई पार्टी

राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी मजबूत रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है. चुनाव से चार पांच माह पहले पार्टी ने अपने द्वार खोल दिए हैं. पूर्व में पार्टी से बगावत कर चुके या अनुशासनहीनता के आरोपों में बाहर किए गए नेताओं सहित स्वतंत्र नेताओं और पूर्व अधिकारियों के पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है. शनिवार को पार्टी ज्वॉइनिंग का तीसरा दौर चला. इसमें एक साथ दो दर्जन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर की मौजूदगी में इन दो दर्जन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ज्वॉइन करने वालों में रिटायर जज किशनलाल गुर्जर, गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़े रहे एडवोकेट अतरसिंह गुर्जर, रिटायर आईपीएस पवन जैन पूर्व डीजी, एमपी सुभाष सिंह, साल 2018 में पार्टी से बगावत करने वाली अनिता कटारा और 2008 में बाड़मेर से बीजेपी प्रत्याशी रही मृदुरेखा चौधरी ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया.

इनके साथ ही खण्डेला की पूर्व उप प्रधान सुशीला खैरवा, मोतीलाल खरैरा, भरत सिंह, पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर, युगवीर पटेल, पूर्व कर्मचारी नेता महेश व्यास, दिनेश यादव, किशनलाल मेघवाल, सीएम गहलोत के ओएसडी रह चुके हैं महेन्द्र शर्मा, सिरोही के बाण आश्रम के मंहत राजगिरी महाराज, विजय सिंह, मिश्रीनाथ, राजन राजावत, रामसहाय रावत, देवकरण, राजाराम और भगवान सिंह गुर्जर ने भी बीजेपी ज्वॉइन की.

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल देश को तोड़ने का काम किया है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश को जोड़ने का काम किया है. इसी के चलते लोग बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं. कांग्रेस 60 साल तक कुछ नहीं कर पाई. गरीबों को केवल गरीब ही रखा. लेकिन पीएम मोदी ने 10 साल में देश दुनिया में सम्मान बढ़ाया है. जोशी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने युवा, किसान और महिलाओं के साथ धोखा किया है.

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस तरह के हालात बन गए हैं कि कई नेता बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में 19 हजार से अधिक किसानों की जमीने कुर्क हुई हैं. 17 बार पेपर लीक की घटनाएं हुई है. महिला अत्याचार के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के मिशन 156 पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कितनी भी बंदरबांट कर लें, लेकिन अब कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जिस समाज ने कांग्रेस को सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई थी अब वह इस धोखेबाज सरकार को मिटाना चाहता है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |