भूमि आवंटन के पश्चात भी नगर परिषद द्वारा नंदीशाला निर्माण नहीं करवाना दुर्भाग्यपूर्ण : ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संजय शर्मा

नंदी शाला निर्माण की मांग को लेकर बूंदी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर गोपाल गौ सेवा संस्थान के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को लगातार विभिन्न संस्थाओं एवं आमजन का समर्थन मिलता जा रहा है। रविवार को अनिश्चितकालीन धरने के सातवे दिन ब्राह्मण महासभा का जिला अध्यक्ष संजय शर्मा अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और गौ भक्तों के आंदोलन का समर्थन किया। वहीं संयुक्त व्यापार संघ सचिव प्रशांत मोदी एवं पीतांबर शर्मा भी व्यापारी बंधुओं के साथ धरने में शामिल हुए तथा गो भक्तों द्वारा की जा रही मांग को सही ठहराते हुए शीघ्र नंदी शाला निर्माण कर शहर में विचरण करने वाले बेसहारा गोवंश को वहां शिफ्ट करने की मांग की। पूर्व सभापति महावीर मोदी ने कहा कि गौ भक्तो द्वारा किए गए लंबे संघर्ष के पश्चात देवपुरा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट नंदी शाला निर्माण हेतु 28 बीघा भूमि आवंटित करने के पश्चात भी नगर परिषद द्वारा वहां नंदी शाला निर्माण नहीं कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। महावीर मोदी ने कहा कि इस जनहित के मुद्दे पर गो भक्तों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का हम पूर्ण समर्थन करते हैं और आवश्यकता पड़ी तो गौ भक्तों के साथ सड़क पर उतर कर नगर परिषद की ईट से ईट बजाने में भी पीछे नहीं हटेंगे। उधर रोजाना की तरह को वक्त दिनभर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना स्थल पर नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। गोपाल गौ सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि जिले भर के गौ भक्त  7 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं लेकिन हट धर्मी एवं निकम्मी नगर परिषद के कानों में अब तक जूं नहीं रेंगी है। जिससे गौ भक्तों में आक्रोश व्याप्त है। गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि जब तक नंदेशाला निर्माण शुरू नहीं हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 

गौरतलब है कि 3  दिन में नंदी शाला निर्माण शुरू नहीं होने पर संत राम लखन दास द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दी जा चुकी है वहीं दशनाम जूनागढ़ अखाड़ा के महामंडलेश्वर सच्चिदानंद जी महाराज ने भी 15 अगस्त तक निर्माण शुरू नहीं होने की दिशा में 2000 साधु संतों के साथ नगर परिषद का घेराव करने की चेतावनी दी है। शहर के विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने भी गौ भक्तों के आंदोलन का समर्थन किया है परंतु अब तक नगर परिषद की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है और जिला प्रशासन ने भी इस मामले में हस्तक्षेप कर प्रदर्शन को समाप्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। 

शनिवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन के दौरान गोपाल गो सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, उपाध्यक्ष राम बाबू श्रृंगी,कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर, प्रवक्ता भवानी शंकर मेघवाल, चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव, विधिक सलाहकार एडवोकेट ओमप्रकाश मेघवाल, पुर्व सभापति भगवान लाडला, रोशन लाल भडकतिया, विश्व हिंदू परिषद पुर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण श्रृंगी, कोटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार गलानी, सदर बाजार मार्केट अध्यक्ष अनिल नंदवाना, इंद्रा मार्केट व्यापार संघ सचिव जितेंद्र ललवानी, देवपुरा व्यापार संघ अध्यक्ष पितांबर शर्मा, संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सेन, महेश श्रृंगी, समाजसेवी कालू कटारा, प्रदीप श्रीमाल, रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ श्रृंगी, पूर्व पार्षद गौरव वर्मा, अनिल चतुर्वेदी, मनोज मंडावरा, महावीर, चित्रांश तारवान, अर्जुन गुर्जर, गोपाललाल नागर, अभिषेक हाड़ा, अमित आहूजा, सर्वेश अग्रवाल, गौरक्षा दल बूंदी संचालक मुकुट शर्मा, बालाजी गौ सेवा समिति के संचालक पप्पूलाल मेघवाल, तालेड़ा युवा सेना के बद्रीविशाल शर्मा, ओमप्रकाश कहार, आकाश वर्मा, सर्वोदय वेटेनरी कालेज के दीनदयाल धाकड़, दिनेश कुमार शर्मा, मोहनलाल प्रजापत, रामावतार पांचाल, डूंगरसिंह सोलंकी, गोकुल माली, राजेन्द्र सिंह, शोजीलाल सैनी, पुरुषोत्तम शर्मा, भगवान सिंह हरसाना, वीरेंद्र सिंह हाड़ा, रमेश माली, शुभम पाटीदार, मोहित जाजोरिया गिरिराज गुर्जर, राजेन्द्र सिंह ठीकरदा, पुरूषोत्तम, मधुसूदन, मंगल सेनी, दीपकसिहं, मांगीलाल मेघवाल, रमेश गुर्जर, छोटुलाल मेघवाल, रामदत्त मेघवाल, कजोड़ लाल मीणा, घांसी लाल धाकड़, नाथूलाल सोनी, हंसराज गुर्जर, दीपचंद मीणा, मोजीराम गुर्जर, नरेंद्र मीणा, हंसराज यादव, विक्रम बंजारा, मनोज प्रजापत, लखन गौतम, विपिन मीणा, कालु सुमन, संजय सुमन, रमेश सेनी नाथुलाल सोनी आदि गोसेवक मौजूद रहे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |