क्या है Heron Mark 2 ड्रोन, जिससे चीन-पाक के छूटेंगे पसीने, IAF ने बेड़े में किया शामिल

पाक‍िस्‍तान और चीन की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के ल‍िए भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अपने बेड़े में ‘हेरॉन मार्क 2’ ड्रोन (Heron Mark-2 Drones) को शामिल किया है. ज‍िससे दुश्मन से निपटने की भारत की क्षमता कई गुना बढ़ गई है. इसमें मारक क्षमता भी है और यह एक ही उड़ान में सीमाओं पर चीन और पाकिस्तान (China-Pakistan) की हर हरकत पर पैनी नजर रखने में सक्षम है.

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के बेड़े में शाम‍िल 4 नए ड्रोन लंबी दूरी की मिसाइलों और अन्य हथियार प्रणालियों से लैस हैं. इनको उत्तरी क्षेत्र में एक फॉरवर्ड एयर बेस पर तैनात किया गया है. यह ड्रोन बहुत लंबी दूरी पर लगभग 36 घंटों तक काम कर सकते हैं. हेरॉन मार्क-2 ड्रोन का संचालन करने वाले स्क्वाड्रन को ‘वार्डन ऑफ द नॉर्थ’ के रूप में जाना जाता है.

भारतीय वायु सेना मेक इन इंडिया के तहत अपने प्रोजेक्ट चीता को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. इसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों के करीब 70 हेरॉन ड्रोन को उपग्रह संचार (सैटेलाइट) लिंक के साथ उन्नत किया जाना है.

भारतीय वायु सेना को 31 प्रीडेटर ड्रोन भी मिल रहे हैं, जो उच्च ऊंचाई, लंबी सहनशक्ति श्रेणी के हैं. हालांकि, चार नए हेरॉन मार्क-2 ड्रोन, जो लंबी दूरी की मिसाइलों और अन्य हथियार प्रणालियों से लैस हैं. इनको नॉर्थ र‍ीजन में एक फॉरवर्ड एयर बेस पर तैनात किया गया है. ज‍िससे चीन और पाकिस्तान (China-Pakistan) की हर हरकत पर नजर रखी जा सकेगी.

हेरॉन मार्क-2 ड्रोन का संचालन करने वाले स्क्वाड्रन को 'वार्डन ऑफ द नॉर्थ' के रूप में जाना जाता है. यह चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ लगी सीमाओं पर निगरानी रखेगा. यह ड्रोन बहुत लंबी दूरी पर लगभग 36 घंटों तक काम कर सकते हैं.

ड्रोन स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर पंकज राणा ने बताया कि हेरॉन मार्क 2 एक बहुत ही सक्षम ड्रोन है. इससे पूरे देश की एक ही जगह से निगरानी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि ड्रोन अपने लक्ष्य को पूरा करने और मिशन को पूरा करने के लिए किसी भी मौसम और किसी भी इलाके में काम कर सकता है.

ड्रोन स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर पंकज राणा के मुताब‍िक हेरॉन मार्क 2 एक बहुत ही सक्षम ड्रोन है. इससे पूरे देश की एक ही जगह से निगरानी की जा सकती है.

ड्रोन अपने लक्ष्य को और मिशन को पूरा करने के लिए किसी भी मौसम और किसी भी इलाके में काम कर सकता है. इस पर कि‍सी भी मौसम का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. वह एक ही उड़ान में पाकिस्तान और चीन दोनों के साथ लगी सीमाओं पर निगरानी कर सकता है.

हेरॉन मार्क-2 ड्रोन के पायलट अर्पित टंडन बताते हैं क‍ि हेरॉन ड्रोन के जिन नए संस्करण को शामिल किया गया है वो पहले की तुलना में बहुत अधिक अच्छे हैं. साल 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय वायु सेना में हेरॉन ड्रोन का शामिल किया जाना शुरू किया गया था.

हेरोन मार्क-2 ड्रोन्स में एंटी जैमिंग तकनीक लगी है, जिसकी वजह से इसे किसी भी तरह से जैम नहीं किया जा सकता. कई तरह के सेंसर्स और कैमरे लगे हैं, जो अंधेरे में भी देखने में मदद करते हैं.

थर्मोग्राफिक कैमरा, एयरबॉर्न सर्विलांस विजिबल लाइट, रडार सिस्टम लगा है. इनके जरिेए यह अपने बेस से उड़कर मिशन पूरा करके खुद ही वापस लौट आता है. इस ड्रोन की 250 क‍िलोग्राम वजन के हथ‍ियार लेकर उड़ने की क्षमता है. ड्रोन में इंटेलिजेंस सिस्टम भी लगाए गए हैं.

LAC पर तैनात क‍िए गए ये 4 नए हेरॉन मार्क-2 ड्रोन पूरी तरह से अपग्रेडेड वर्जन हैं. ड्रोन में हवा से जमीन, हवा से हवा और हवा से एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें भी लगाई जाएंगी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |