सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मालियों की धनातरी निवासी पीड़ित परिवार के साथ संपूर्ण माली समाज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

सूदखोरों के खिलाफ  बूंदी जिले के संपूर्ण माली समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन कर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन! मालियों की धनातरी मैं निवास करने वाले माली समाज के परिवारों के साथ सूदखोरों द्वारा अपने आतंक से जमीनों में जबरदस्ती दबाव बनाकर, डरा धमकाकर इकरारनामा, पावर ऑफ एंड्रोनी, स्टांप लिखवाकर हमारी जमीन गुर्जरों की धनातरी निवासी कंवरलाल गुर्जर द्वारा जबरदस्ती अपने कब्जे में ले ली गई। सूदखोर घर पर आकर जबरदस्ती रजिस्ट्री करवाने के लिए दबाव बनाते हैं और परिवार जनों के साथ अभद्रता करते है। अभी दो दिन पूर्व भी हमारे साथ मारपीट की गई जिससे आहत होकर रोहित सुमन ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था। तालेड़ा थाने में इनके खिलाफ रिपोर्ट देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती। साथ ही तालेड़ा थानाधिकारी द्वारा सामान्य कार्यवाही कर इतिश्री कर ली जाती है। ज्ञापन में बताया कि सूदखोर ग्रुप बनाकर घात लगाकर बैठे रहते हैं। हाथ पैर तोड़ने जैसी धमकियां देते हैं। गांव में इन्ही लोगों द्वारा ऐसी घटनाओं को कई बार अंजाम दिया गया है।

इससे पूर्व समाज के लोग हायर सेकेंडरी मैदान में एकत्रित हुए जहां से सूदखोरों से मुक्ती दिलाओ, सूदखोरो को गिरफ्तार करो न्याय दिलाओ.... सहित स्लोगन के बैनर तले रैली के रूप में तालेड़ा सीआई को सस्पेंड करो, जातिवाद बंद करो, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, न्याय दिलाओ न्याय दिलाओ सरीके नारों के जयघोष के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। और जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व ज्ञापन पढ़कर सुनाया।

समाज के लोगों की पुलिस से हुई तीखी नोकजोक!जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पांच ही व्यक्तियों को इजाजत मिलने से नाराज माली समाज के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान समाज के लोगों की पुलिस से तीखी नोकजोक भी हुई। तालेड़ा सीआई को सस्पेंड करो सा'ब!माली समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान तालेड़ा सीआई पर एकतरफा कार्रवाई करने व जातिवाद को बढ़ावा देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए सस्पेंड करने की भी मांग की गई।

सूदखोरों की गिरफ्तारी की मांग पर कलेक्टर चेंबर के बाहर धरना लगाया!जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद समाज के लोग सूदखोरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर चेंबर के बाहर दरने पर बैठ गए। और नारेबाजी करते रहे।

समाज के लोग कलेक्टर चेंबर के बाहर धरने पर बैठने की सूचना पाकर तालेड़ा डिप्टी महावीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीड़ित व परिजनों सहित समाज के लोगों से बात की साथ ही निष्पक्ष व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया इस पर समाज के लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।

प्रदर्शन के दौरान राकेश पुटरा, रामलाल सैनी, हेमन्त सुमन, किशनलाल सैनी, बद्रीलाल सैनी, पप्पूलाल सैनी, भोजराज सैनी, विजय सुमन, प्रेम जी माली, शिवराज सुमन, चंपालाल, हरिमोहन सैनी, गुलाबचंद, किट्टू सैनी, दुर्गाशंकर, धनराज सुमन, राजकुमार सैनी, रामप्रसाद सैनी, शंभूलाल, बिहारी सैनी, महावीर, मथुरा देवी, मोना सुमन, हर्षा सैनी सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |