मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किये 119 RAS के तबादले

सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर बुधवार देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर 119 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। राजस्थान यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार मूलचंद, जेवीवीएनएल का सचिव भगवत सिंह और स्पोर्ट्स काउंसिल का सचिव सोहन राम चौधरी को बनाया गया है।

कार्मिक विभाग ने कुल 119 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं। तबादलों में 51 रिक्त पदों पर अफसरों को नियुक्तियां दी गई हैं। 47 एसडीओ का तबादला किया गया है। 11 तहसीलदारों को प्रमोशन देकर उपखंड अधिकारी (एसडीओ) पद पर लगाया गया है। छह एपीओ अधिकारियों को भी इस सूची में पोस्टिंग मिली है। दो आरएएस अफसरों का ट्रांसफर निरस्त किया गया है। जबकि एक अन्य आरएएस अफसर को एडिशनल चार्ज दिया गया है।

 

  • आरएएस मूलचंद बने रजिस्ट्रार राजस्थान विश्विविद्यालय जयपुर
  • कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आरएएस मूलचंद को रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्विविद्यालय जयपुर
  • अजित सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त, सीएडी, इंदिरा गांधी नगर परियोजना, बीकानेर
  • बृजेश कुमार चांदोलिया को महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, जयपुर
  • डॉ बंशीधर कुमावत को रजिस्ट्रार, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विवि उदयपुर
  • परशुराम धानका को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, भरतपुर
  • डॉ. वृद्धिचंद गर्ग को सीईओ, ज़िला परिषद बांसवाड़ा
  • महावीर खराड़ी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, उदयपुर
  • कैलाश नारायण मीणा को संयुक्त शासन सचिव, कृषि एवं पंचायतीराज (कृषि) जयपुर
  • सुनील भाटी को कमिश्नर, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर
  • छोगाराम देवासी को अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति, आबकारी विभाग, उदयपुर
  • ओमप्रकाश बिश्नोई को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर पद पर लगाया गया
  • भगवत सिंह सचिव, प्रशासन JVVNL
  • अनिता मीणा राजस्थान रोडवेज की EDA बनीं
  • विनीता सिंह को प्रशासनिक अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर
  • भगवत सिंह को सचिव (प्रशासन), जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  • गोविंद सिंह राणावत को कार्यकारी निदेशक, खान एवं खनिज निमग लिमिटेड, उदयपुर
  • अनिता मीणा को कार्यकारी निदेशक (प्रशासन), राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर
  • चेतन चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झालावाड़
  • अखिलेश कुमार पीपल को राजस्व अपील अधिकारी, भरतपुर
  • सोहनराम चौधरी को सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं पदेन शासन उप सचिव, खेल एवं युवा मामलात विभाग जयपुर 
  • सुधांशु सिंह को उपयुक्त, नगर निगम उदयपुर
  • निशु कुमार अग्नि होत्री को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, करौली 
  • रामस्वरूप चौहान को उपायुक्त उपनिवेशन विभाग, जैसलमेर
  • महेंद्र कुमार मीणा को भू-प्रबंध अधिकारी, जयपुर
  • अशोक सांगवा को भू प्रबंध अधिकारी, बीकानेर
  • ओमप्रकाश बिश्नोई-प्रथम को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर
  • संतोष करोल को उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण
  • ज्योति ककवानी को उपायुक्त, एसएमएसए और स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर
  • हरफूल पंकज को उप सचिव, राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स, जयपुर के पद पर लगाया गया

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |