जिले में समारोह पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस समारोह

जिले भर में 77 वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास  व उमंग के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह मे मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

श्री राजेश पायलेट स्टेडियम म­ें आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ममता भूपेश ने प्रातः 9ः05 बजे झण्डारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट के परेड कमाण्डर श्री किशन मीना के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, महिला प्लाटून,  एनसीसी  एसडी , एनसीसी जेडी, एसपीसी, हिन्दुस्तान स्काउट  गाईडस , हिन्दुस्तान गाईड्स, भारत स्काउट गाईड्स  रोवर एवं भारत स्काउट गाईड्स रैजर  की टुकडियाें के दल ने मार्च पास्ट किया। राजस्थान पुलिस ने परेड कमांडर संत चरण के नेतृत्व में, आरएसी के दल के परेड कमाण्डर ओमप्रकाश व होमगार्ड के दल ने परेड कमाण्डर गोपाल लाल मीना तथा महिला प्लाटून के दल ने गीता चौधरी के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया।

मुख्य समारोह मे अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीना ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया । समारोह के दौरान जी लेने दो मुझे अभिनय गीत के माध्यम से आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं ने सांस्कृतिक गीत के माध्यम से प्रस्तुती दी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक की छात्राओं द्वारा देश रंगीला रंगीला  अभिनय गीत प्रस्तुत किया। आनन्द शर्मा बालिका राउमा विद्यालय की छात्राओं द्वारा ऎ मेरे वतन, ऎ मेरे वतन अभिनय गीत प्रस्तुत किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं द्वारा लेता जाईजो जी लोक नृत्य प्रस्तुती,  महात्मा गांधी  राजकीय उच्च  माध्यमिक विद्यालय  दौसा खुर्द  के द्वारा  है  प्रीत जहां की रीत सदा- अभिनय गीत , हिन्दुस्तान सकाउट गाइड्स द्वारा  संदेशे आते है अभिनय गीत पर  प्रस्तुती देकर आमजन को देश भक्ति का संदेश दिया गया।  इस अवसर  पर  स्वतन्त्रता दिवस  समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण,अधिकारियों, कार्मिकों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा ‘‘मै  भारत हूं , हम भारत के मतदाता है ‘‘की शपथ ली गई। इसके अतिरिक्त समारोह में  मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत ईवीएम डेमोस्टे्रशन, मतदाता ऎप्प जैसे  वोटर  हेल्प लाईन, ईसीआई सक्षम , सी विजिल एवं केवाईसी आदि की जानकारी प्रदान की गई। 

 मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 55 लोगो का का सम्मान किया गया वही शहीदों की वीरांगानों  को शॉल ओढाकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र शर्मा व कमला शर्मा ने किया।

जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला कलक्टर कमर चौधरी, पुलिस अधीक्षक वंदिता  राणा, उपवन संरक्षक डॉ. रामानन्द भाकर, जिला प्रमुख हीरा लाल सैनी, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी,  उप सभापति कल्पना जैमन,   पंचायत समिति प्रधान दौसा प्रहलाद मीना,अतिरिक्त जिला कलक्टर व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना नीरू तुलसीराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीना, ,उप जिला कलक्टर संजय गोरा,उप पुलिस अधीक्षक कालूराम मीना, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 के अधीक्षण अभियन्ता रामहेत मीना,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता चन्दन सिंह ,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोवन्दि नारायण माली, जिला कोषाधिकरी रामचरण मीना, सूचना एव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राधेश्याम बैरवा सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर कमर चौधरी ने प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व उन्होने प्रातः 8 बजे अपने निवास पर तिरंगा फहराया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने, सूचना केन्द्र पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक रामजी लाल मीना , जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना ने,  जलदाय विभाग में विभाग के अधीक्षण अभियन्ता के सी मीना ने ध्वजारोहण किया।

उल्लेखनीय है कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिले के राजकीय कार्यालयों म­ें तथा आमजन द्वारा अपने निवास एवं प्रतिष्ठानों में­ राष्ट्रीय ध्वज  पहराया गया।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |