भाजपा कोर कमेटी की बैठक में परिवर्तन यात्राओं पर मंथन; चर्चा में शामिल नहीं हुईं वसुंधरा राजे

प्रदेश बीजेपी की गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। कोर कमेटी में प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्राओं पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि अब तीन के बजाय चार परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएंगी। इनके निकलने वाले स्थानों और तथा रूट पर चर्चा हुई। साथ ही चुनाव प्रबंधन और घोषणा पत्र समिति के कार्य पर मंथन किया गया।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में करीब तीन घंटे से ज्यादा चली बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भूपेंद्र यादव उपस्थित नहीं थे। 

बैठक में प्रदेश में निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्राओं पर मंथन किया गया। अब तीन नहीं चार स्थानों से परिवर्तन यात्राएं शुरू करने का निर्णय किया गया। इनमें हनुमानगढ़ के गोगामेडी, सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र, बांसवाडा के बेणश्वर धाम तथा जैसलमेर के रामदेवरा से परिवर्तन यात्राएं शुरू करने पर विचार किया गया। साथ ही इन यात्राओं को 2 सितम्बर से शुरू करने पर विचार किया गया। वहीं परिवर्तन यात्राओं के रोडमेप को लेकर भी बीजेपी नेताओं ने चर्चा और मंत्रणा की। 
  
कोर कमेटी में आज ही घोषित हुई चुनाव प्रबंध समिति और चुनाव घोषणा समिति के कार्य को लेकर बात हुई। इन समितियों की घोषणा के साथ ही इनके ठीक तरीके से काम करने, समय समय पर इनकी बैठक करने तथा इनके काम करने के तरीके को लेकर चर्चा की गई। नेताओं ने इस सम्बंध में अपने अपने सुझाव दिए। वहीं सदस्यता अभियान के तहत अधिकाधिक सदस्य बनाये जाने और ऐतिहासिक सदस्यता की योजना बनाई गई। पॉलिटिकल अफेयर्स के ग्राउंड प्लान पर बात हुई। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की भी जल्द घोषणा होनी है। 

कोर कमेटी में नेताओं ने आने वाले दिनों में  पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं के चुनावी दौरों को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा पार्टी की ओर से सरकार के खिलाफ उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी मंथन किया गया। 

बैठक के बाद उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार और तत्पर हैं। इसमें कार्यों का विभाजन किया गया है। बीजेपी धरातल पर पुष्ट है और राजनीतिक मुद्दों से मजबूत है। आने वाले दिनों में आला नेताओं के प्रभावी दौरे होंगे। बीजेपी सरकार के खिलाफ मुद्दों पर आक्रामक तरीके से काम  करेंगी। आक्रामक रूप से प्रचार पर उतरेंगे। बैठक सकारात्मक चर्चा हुई। पूनियां ने दावा किया 2023 में बहुमत से आएंगे।

प्रदेश प्रभारी अरूण ने भी सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा की भाजपा भारी बहुमत से प्रदेश में वापसी कर रही है। वसुंधरा राजे के सवाल पर सिंह ने कहा कि वो हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, दो बार की मुख्यमंत्री है वो पार्टी को जिताने के लिए पूरा काम करेंगी और पार्टी के लिए प्रचार करेंगी जो भी पार्टी उनको काम देगी वो करेंगी।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |