प्रदेश स्तरीय खादी एवं गांधीवादी संस्थाओं का एक दिवसीय अहिंसा सम्मेलन

प्रदेश कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के बताए मार्ग पर चलकर ही जीवन को सार्थकता बनाया जा सकता है। दौसा जिले के पंडित नवल किशोर शर्मा सामुदायिक भवन में शांति एवं अंहिसा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को प्रदेश स्तरीय खादी एवं गांदीवादी संस्थाओं का एक दिवसीय अहिंसा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रदेश कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये कहा कि गांधीजी की विचारधारा वर्तमान में ही नहीं अपितु भविष्य में भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व गांधीजी की विचाराधारा को अपना कर उसे मूर्तरूप प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के विचार प्यार, प्रेम और भाईचारे की राह पर चलने का संदेश देते हैं। देश में सत्य एवं अहिंसा के मार्ग की भूमिका देश की आजादी में महत्वपूर्ण रही है।मीना ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि देश में अंतिम छोर के गरीब व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जानी चाहिए। गांधीजी के इसी मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है ,जिससे प्रदेश के हर तबके को लाभ मिल रहा है । राज्य सरकार गांव व गरीब के विकास के लिये अन्य की योजनाओं का अध्ययन करा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों के हित में निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महिला सशक्तिकरण को बढावा देने एवं महिलाओं को डिजिटल तकनीक से जोडने हेतु इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना, पालनहार योजना, दिव्यांगजनों को स्कूटी, महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से 10 प्रकार की योजनाओं में आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के साथ विभिन्न योजनाएं संचालित कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढावा देने हेतु कालेज, छात्रावास एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सुशासन को मूर्तरूप देते हुए नए जिले बनाए है, जिनसे आमजन को मूलभूत सुविधा मिलने के साथ ही प्रदेश का तीव्र गति से विकास होगा। उन्होंने गांधी मित्रों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी वंचित व जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य करे जिससे वे इन योजनाओं से लाभ उठा सके। इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शांति एवं अहिंसा की राह पर चलते हुए राजस्थान का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में  शांति एवं अहिंसा विभाग और निदेशालय द्वारा गांधी जी के सिद्धांतो और उनके जीवन दर्शन को प्रदेश में घर-घर पहुंचाने का सबसे बड़ा कार्य किया जा रहा है। इससे युवा पीढ़ी सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश के विकास में अहम योगदान निभाएगी। 

 
      इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक
 राजेश उदाला ने कहा कि शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के 
निर्देशानुसार आज प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया
 गया है जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन से गांधीजी के विचारों से रूबरू कराना
 है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों के 
गांधीवादी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है, जो गांधीजी की विचारधारा को 
फैलाने का काम करेंगे। 

 
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, लालसोट के पूर्व चैयरमेन दिनेश 
मिश्रा,गांधीवादी धर्मवीर कटेवा,सवाई सिंह,अलवर जिला संयोजक हिमांशु 
शर्मा, जिला अध्यक्ष रामजी लाल ओड,दौसा खादी बोर्ड के अध्यक्ष अनिल शर्मा,
अतिरिक्त जिला कलक्टर  राजकुमार कस्वा,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी 
अधिकारी धारा सिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी संजय गोरा, जिला संयोजक 
राजेश उदाला,सहसंयासेजक चंचल गुर्जर,रेणु कटारिया,रोशन लाल मीना,
ब्रजमोहन शर्मा,मांगी लाल बैरवाराजकुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य एवं
 गांधीवादीजन उपस्थित थे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |