मासलपुर के 12 से ज्यादा गावों में समाज कंटकों और डकैतों का आतंक, ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन सौंपा

राजस्थान के करौली में मासलपुर डांग क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावों में समाज कंटकों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही एसपी और एडीएम को ज्ञापन सौंपा। मासलपुर डांग क्षेत्र में समाज कंटकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने, नई पुलिस चौकी स्थापित करने और पर्याप्त मात्रा में पुलिस की नफरी तैनात करने की मांग की है। 

केशव भारद्वाज और भल्लू गुर्जर ने बताया मासलपुर डांग क्षेत्र के पातरी डांग के कंचनपुर, लखनीपुर, मेवला, भाऊआ, सिघनिया, फरकपुर, खेडा राजगढ़, सरदारपुरा, भोजपुर, आलमपुर, सिंगनपुर, चामडपुरा, बरवडपुरा आदि गांवों में पिछले कई महीनों से समाज कंटकों का आतंक है। समाज कंटक कभी भैसों को चुराकर ले जाते हैं, तो कभी गांव वालों को धमकी देकर जाते हैं। कभी चरवाहों के साथ मारपीट कर देते हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। मजदूर अपने काम धन्धों पर जाने से डरते हैं। ऐसे असामाजिक तत्व अपराध करने के बाद जंगलों का फायदा उठाकर आसानी से निकल जाते हैं। मेवला गांव से डकैत बन्दूक की नोंक पर बकरियों को चुरा ले गए। जिसकी रिपोर्ट मासलपुर थाने में दर्ज कराई है। आलमपुर और सरदार पुरा से भी भैंस चोरी कर ले गए।

इस क्षेत्र में ग्रामीणों का प्रमुख धंधा पशुपालन और कृषि कार्य है। कई बार वारदात होने के कारण पशुपालक अपराधियों के डर से पशुओं को जंगल में चराने नहीं ले जाते हैं। क्षेत्र के लोग भय के साए में जीवन यापन को मजबूर है।  परेशानियों और अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सिंगनपुर की पुलिस चौकी पर पुलिस जाप्ता बढाने, पुलिस गश्त बढ़ाने और भौगोलिक आधार पर एक नई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की हूं। जिससे क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके और आमजनता को भय मुक्त किया जा सके।

इस दौरान मोहन सिंह, बाबूलाल, दुर्गी लाल, निहाल सिंह, मान सिंह, पीतम, बीरबल, राम सिंह, प्रकाश, राजाराम, राशिद, द्वारका, रामदयाल, पूरण आदि मौजूद रहें।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |