चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम से संविदा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

यूटीबी की तर्ज पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मैं लगे संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन किया जाए। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले  प्रदेश महामंत्री अनीस अहमद के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संविदा एवं निविदा लैब टेक्नीशियन संघ एकीकृत  ने  जिलाधीश महोदय को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। संविदा एवं निविदा लैब टेक्नीशियन संघ एकीकृत जिला अध्यक्ष अमित गौतम ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना( एमएनजेवाई), मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना (एमएनडीवाई), आरएमआरएस में लगे संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारी लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर ,प्रयोगशाला सहायक, ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर ,डीआरटी टेक्नीशियन ,हेल्पर, गार्ड,  एंबुलेंस ड्राइवर  आदि कर्मचारी विगत कई वर्षों से राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में बहुत ही अल्प मानदेय वेतन पर विगत कई वर्षों से निरंतर अपनी सेवाएं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ दे रहे हैं यह सभी कर्मचारी बहुत ही अल्प मानदेय वेतन पर कार्यरत हैं कोरोना कल में भी इन सभी कर्मचारियों ने राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार बिना अपनी जान की परवाह किए बगैर कार्य किया। इतने अल्प मानदेय  पर इनके परिवार का भरण पोषण उचित तरीके से नहीं हो पा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा यूटीबी पर  कार्यरत कर्मचारियों का वेतन सम्मानजनक रखा है लेकिन राजस्थान सरकार की ही माननीय मुख्यमंत्री जी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में कार्य करने वाले  संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन बहुत ही अल्प है। इन सभी संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन यूटीबी की तर्ज मे किया जाए. 2संविदा सेवा नियम 2022 में इन सभी संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों को शामिल किया जाए एवं नियमितीकरण किया जाए, 3. संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों के घरवालों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए. 4 समान कार्य पर समान वेतन दिया जाए, 5. संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों की पेंशन योजना शुरू की जाए6. संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों को आरजीएचएस( राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) का लाभ दिया जाए आदि मांगे शामिल रही है ज्ञापन से पूर्व सभी कर्मचारी रेडक्रॉस पर एकत्रित हुवे वहा से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुवे जिलाधीश कार्यालय पहुंचे ज्ञापन के दौरान रेखा गोस्वामी, सीमा शर्मा, मीना सेन ,चेतना शर्मा,  सोनू रेगर ,किरण सुमन, रानू सोलंकी, नितेश सरोजा ,क्षितिज बागड़ी ,जतिन,  लकी टॉक  प्रतीक विजयवर्गीय, आत्माराम, बृजेश, नरेश कुमावत ,हेमंत गौतम,कृष्ण मुरारी ,रईस खान, संजय बसवाल, धर्मराज सुमन,  दीपक सेन ,देवेंद्र शर्मा  ,नवीन,  सरफराज, यश सक्सेना ,गिरिराज, राजेंद्र सेन, शेखर भाटी, कुंदन सैनी, लखन गरुड़, आशीष, नरेश नागर,  मनोज खटीक और संगठन के महामंत्री ऋतुराज सिंह भी कई संविदा एवं प्लेसमेंट कर्मचारी मौजूद रहे। यह जानकारी संगठन के प्रवक्ता हरीश जांगिड़ ने मीडिया को दी!

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |