गुजराती गैंग के सात चोर गिरफ्तार, ऑटो में सवार महिला-पुरुष के साथ कुछ ऐसे करते थे चोरी

गुजराती गैंग को दो ऑटो रिक्शा से पुलिस ने चोरी के सात आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल, एक सोने की चूड़ी, दो ऑटो रिक्शा और वारदात में काम लिए गए कटर व ब्लेड भी बरामद किए हैं। इससे महिलाओं के पर्स और बैग में चीरा लगाने, पुरुषों की पॉकेट में चीरा लगाकर वॉलेट, कैश, मोबाइल, गले की सोने की चेन, कड़ा और मोबाइल स्मार्टफोन जैसे कीमती समान पर ये हाथ साफ करके ये रफूचक्कर हो जाते थे। गुजराती गैंग के आरोपी सदस्यों ने जयपुर में अब तक आधा दर्जन वारदातें करना पुलिस के सामने कबूल किया है।

पुलिस थाना मानसरोवर, जिला जयपुर (दक्षिण) को ऑटो रिक्शा सवार व्यक्तियों से कटर और ब्लेड से चीरा लगाकर पर्स, मोबाइल, चूड़ियां, चेन चोरी करने वाली गुजराती गैंग की सूचना मिली थी। IPS पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण में ऑटो रिक्शा में सवार व्यक्तियों और महिलाओं द्वारा सफर करने वाले राहगीरों की जेब से रुपये, मोबाइल, पर्स, चूड़ियां और कड़े, चेन चोरी की काफी वारदातें हुईं, जो सम्भवतया एक गैंग द्वारा की जा रही थीं। 

जेबतराशी करने वाली गैंग पर निगरानी के लिए पुलिस सर्किल मानसरोवर जयपुर दक्षिण में अभिषेक शिवहरे आईपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त, मानसरोवर के निर्देशन और मार्गदर्शन में पुलिस थाना मानसरोवर पर थानाधिकारी राण सिंह के नेत्तृव में सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार और राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल दामोदर, चैनाराम, हनुमान, द्रौपदी और जिला जयपुर दक्षिण स्पेशल टीम से पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार, ASI रामवीर और नानू लाल, हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह, भागचन्द, हंसराज, अभय सिंह, राजेन्द्र, विनोद, कॉन्स्टेबल पवन ने जिला जयपुर दक्षिण में ऑटो रिक्शा गैंग पर निगरानी रखना शुरू किया।

पुलिस टीमों की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली कि रात को ऑटो रिक्शा में वारदात करने वाली गैंग मानसरोवर, जयपुर दक्षिण इलाके में वारदात को अन्जाम देने की फिराक में है। इस पर गठित पुलिस टीम ने आपस में कॉर्डिनेशन बनाकर अलग-अलग स्थानों पर सादा कपड़ों में रैकी शुरू की। रात करीब 1.20 बजे के आस-पास में स्वर्ण पथ, मध्यम मार्ग, मानसरोवर पर दो ऑटो रिक्शा को संदिग्धता के आधार पर पकड़ा गया और चेकिंग की गई तो ऑटो नम्बर एच.आर. 67 सी- 2213 और ऑटो नम्बर आर.जे. 14 पी.ई. 4373 में 4 पुरूष, 3 महिला और 3 बच्चे बैठे हुए मिले, जिनको नियमानुसार चेक किया गया तो लाल हत्थे का एक धारधार कटर, एक कपडे का चेन वाला पर्स मिला, जिसमें 1720 रुपये नगद और एक धारदार टोपाज कंपनी की ब्लेड मिली, एक मोबाइल सैमसंग पर्पल कलर का मिला। जो विधायकपुरी एरिया से सवारी बैठाकर चोरी करना बताया। जबकि एक और मोबाइल रेडमी ब्ल्यू रंग का बरामद हुआ। जो मानसरोवर से सवारी का चोरी करना बताया। एक धारदार लोहे का कटर लाल हत्थे, एक कपड़े का लाल फूलों का चेन वाला पर्स, जिसमें सोने जैसी पीली धातु के कडे के दो टुकड़े मिले, जिनका कुल वजन 16.20 ग्राम मिला।

सभी आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की गई, तो कुछ समय के लिए गुजरात से जयपुर आकर खुद के आटो या किराये से ओटो लेकर दिन और रात में सवारियां बैठाकर ध्यान भटकाकर सोने चांदी के आभुषण चुराना, बैग में चीरा मारकर आभूषण, रुपये, मोबाइठल निकालकर और कटर से आभूषण काटकर चोरी करने जैसी वारदातों को अंजाम देकर माल का बंटवारा कर गुजरात चले जाने बताया। आरोपियों ने खुद के पास मिला सामान चोरी का होना बताया, जिनको गिरफ्तार किया और मुकदमा नम्बर 924/2023 धारा 379, 401 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण में मुल्जिमान से अनुसंधान जारी है। 

पुलिस थाना विधायकपुरी के अहिसा संर्किल के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को ऑटो में बैठाकर मोबाइल चोरी करना बताया

पुलिस थाना मानसरोवर के किरण पथ के पास एक महिला को एसएमएस अस्पताल जयपुर से बिठाकर मोबाइल चोरी करना बताया

जयपुर शहर की ऊंची बिल्डिंग, जिसके सामनें काफी यातायात का परिवहन होता है, उसके सामने से एक महिला और उसकी बेटी को बैठाकर महिला के हाथ की सोने की चूड़ी कटर से काटना बताया

जयपुर शहर की अन्य वारदातों के संबंध में अनुसंधान जारी है, जिनसे काफी वारदातों के खुलने की संभावना है

गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता

विक्रम सोलंकी पुत्र विजय सोलंकी जाति गुजराती सोलंकी उम्र 20 साल निवासी गांव धाधोका जिला भावनगर, गुजरात। हाल रेल्वे स्टेशन के पास महावीर केालोनी पानीपत हरियाणा

अंजली सोलंकी उर्फ बाडी पत्नी लाला भाई उर्फ लालू जाति सोलंकी उम्र 20 साल निवासी गांव धाधडी थाना सिहोर, जिला भावनगर, गुजरात हाल कमला नेहरू पुलिया के पास थाना भांकरोटा जयपुर पश्चिम

इंदू सोलंकी पत्नी विजय सोलंकी जाति गुजराती सोलंकी उम्र 40 साल निवासी गांव धाधोका जिला भावनगर गुजरात हाल रेल्वे स्टेशन के पास महावीर कोलोनी पानीपत हरियाणा

मंजूर अली पुत्र महम्मुद खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी पठानो का मोहल्ला बौंली थाना बौंली जिला सवाईमाधोपुर हाल मकान नम्बर 120 नाई की थडी रामगढ रोड थाना खो नागोरियान जिला जयपुर उत्तर

महेश जीणा भाई उर्फ लुगडी पुत्र परमार जीणा भाई जाति परमार उम्र 25 साल निवासी खोडियार बस्ती, भीलावास, गाराजिया रोड, पालीताना थाना पालीताना जिला भावनगर, गुजरात हाल कच्ची बस्ती साबरमती पुलिया, थाना साबरमती, जिला अहमदाबाद शहर, गुजरात हाल किरायेदार हाथी गांव, दिल्ली बाईपास ,कुण्डा रोड थाना आमेर, जयपुर उत्तर

पप्पू भाई बाघेला पुत्र अजीत भाई बाघेला उम्र 25 साल जाति गुजराती बाघेला निवासी कच्ची बस्ती साबरमती पुलिया थाना साबरमती जिला अहमदाबाद षहर गुजरात हाल ईश्वर सिंह का मकान हाथी गांव के पास कुण्डा रोड थाना आमेर

ममता बेन पत्नी महेश भाई उर्फ लुगडी उम्र 24 साल जाति परमार गुजराती निवासी खोडियार बस्ती, पालीताना थाना, पालीताना, जिला भावनगर, गुजरात, हाल कच्ची बस्ती साबरमती पुलिया थाना साबरमती, जिला अहमदाबाद शहर गुजरात हाल किरायेदार हाथी गांव दिल्ली बाईपास कुण्डा रोड थाना आमेर जयपुर उतर

गैंग के सदस्य गुजरात से महिला और बच्चों के साथ में जयपुर आते है। जयपुर में अलग-अलग जगहों पर कमरा किराए ओर लेकर निवास करते हैं और अपने पूर्व के जानकार ऑटो रिक्षा वालों से सम्पर्क  कर उनमें महिला और बच्चों सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आते-जाते रहते हैं।जहां पर अकेली सवारी को देखकर अपने ऑटो में बैठा लेता हूं। ऑटो रिक्शा में बच्चे और महिला होने के कारण सवारियों को शक नहीं होता और सवारियों का ध्यान भटकाकर सोने चांदी के आभुषण चुराना और बैग में चीरा मारकर आभूषण, रुपये मोबाइल निकालकर और कटर से आभूषण काटकर चोरी करने जैसी वारदातो को अंजाम देते हैं। एक गैंग के वारदात को अन्जाम देने के बाद में पीछे चले रहे ऑटो वाली गैंग को आरोपी चोरी सामान दे देते हैं। बाद में वारदात करके गुजरात फरार हो जाते हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |