इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत सोमवार को नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भरतपुर व डीग जिलों के 73 हजार 525 लाभार्थी परिवारों को अगस्त माह की करीब 3 करोड रूपये की सब्सिडी राशि सीधे ही खातों में हस्तांतरित की गई। राशि हस्तांतरित होते ही लाभार्थी महिलाओं के चहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली। राज्य स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर से किया, जिले के लाभार्थी लाइव टेलीकास्ट के जरिए कार्यक्रम से जुड़े।
योजना के तहत बीपीएल तथा उज्जवला योजना में शामिल निम्न आय वर्ग के परिवारों को एलपीजी गैस सिलेण्डर 500 रूपये में उपलब्ध कराने के लिये शेष सब्सिडी राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग , संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा , जिला कलक्टर लोकबंधु , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार , नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम आयुक्त बीना महावर, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह सहित जिले के अधिकारी व लाभार्थी महिलाऐं मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.