शिक्षा विभाग व सरकार के आदेशों की रामदेव जयंती पर उडी धज्जिया ,डीईओ कार्यालय से 20 मीटर की दूरी पर दिनभर चलता रहा स्कूल
Trending News | September 26,2023 | 10:45 AM | DESK HP NEWS | 125
शिक्षा विभाग के आदेश रामदेव जयंती पर सभी निजी व सरकारी विद्यालय बंद रहेगे। क्योंकि रामदेव जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय के बिल्कुल सामने संकल्प स्कूल चला रहा और शिक्षा विभाग कुछ नहीं कर पाया। जबकि पहले ही अवकाश के दिन स्कूल बंद करने के सरकार ने आदेश दे दिए थे कि रामदेव जयंती को सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। हद तो तब हो गई डीईओ माध्यमिक कार्यालय के 20 मीटर की दूरी पर सामने ही संकल्प स्कूल चलता रहा और विभाग आंख मूंदकर सोता रहा। इतना ही नहीं निजी शिक्षण संस्थानों के संगठन को भी विद्यालय ने ठेंगा दिखा दिया। जबकि इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर स्कूल बंद करने के लिए शिक्षण संस्थानों के संगठनों ने अवकाश के दिन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया था। लेकिन एक निजी विधालय ने सभी शिक्षण संस्थानों को अंगूठा दिखा दिया। इतना नहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने भी अवकाश के दिन खुले स्कूल को बंद करने की जहमत तक नहीं उठाई। डीईओ कार्यालय की मिलीभगत के चलते विद्यालय को किसी का भय नहीं है। सूत्रों ने बताया कि स्कूल संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कुछ अधिकारियों के आशीर्वाद के चलते नियमों की सरेआम धज्जिया उड़ाई गई। जबकि स्कूल में आने वाले कुछ छात्रों का कहना है की छुट्टी होने के बावजूद भी हमें बुलाया गया हम पर पढ़ाई का जबरदस्ती दबाव थोपा गया। जिससे हमे मानसिक तनाव बना रहता है। अगर छुट्टी के दिन हमें छुट्टी मिले तो हमारा मानसिक तनाव कम हो सकता था। लेकिन स्कूल प्रशासन के द्वारा बुलाए जाने पर हमें मजबूर होकर आना पड़ा। अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह विद्यालय को शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन कार्रवाई का भय क्यों नहीं है। आखिर शिक्षा विभाग के कौन से अधिकारी का आशीर्वाद प्राप्त है जिसके चलते छुट्टी के दिन भी स्कूल चला कर नियमों के धज्जियां उड़ाकर प्रशासन व शिक्षा विभाग को ठेंगा दिखा दिया।