इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा विभिन्न जिलों से जुड़े लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया, तथा लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में दौसा जिले के 51 हजार 598 लाभार्थियों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत तत्काल 2 करोड 10 लाख 39 हजार 043 रूपए की सब्सिडी हस्तांतरित की गई। इस श्रृंखला में जिला स्तरीय इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर कमर चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
जिला स्तरीय इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम में पधारे लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फ्लैगशिप योजनाओं के लाभों की जानकारी पात्र वंचित परिवारों तक पहुंचाने की अपील की। ताकि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक पेंशन योजनाएँ एवं किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी दौसा संजय, जिला रसद अधिकारी हितेश कुमार मीणा, उप निदेशक सुचना एवं जनसंपर्क विभाग रामजीलाल मीणा एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक आर एस बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे