कस्बे में सोमवार को बाबा रामदेव जयंती के शुभ अवसर पर रेगर समाज बंधुओ ने बाबा रामदेव का गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला। बाबा रामदेव मंदिर से शुरू हुए जुलूस में सबसे आगे बैंड बाजे पर श्री बाबा रामदेव जी के भजन चल रहे थे। पीछे सजी धजी बाबा रामदेव जी की झांकी चल रही थी । साथ ही डीजे पर बाबा रामदेव के भजनों पर युवा, युवतियां, महिलाएं एवं पुरुष नाचते कूदते आनंद लेते हुए चल रहे थे। पीछे एक जना बाबा रामदेव जी के प्रतीक झंडे को थामे था। साथ ही समाज बंधु सजे धजे बाबा रामदेव जी के विमान को लेकर चल रहे थे। जुलूस बस स्टैंड, चोमूखा बाजार, गढ़ चौक, होलीखूट होता हुआ वापस मंदिर परिसर पहुंचा। जहां पर श्री बाबा रामदेव जी महाराज की भव्य आरती कर भगवान के भोग लगाकर मौजूद सभी समाज बंधुओ ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। जुलूस में दबलाना, सूहरी, ओलासपुरा, लोधा का झोपड़ा सहित आसपास के कई गांव से समाज बंधुओ ने भाग लिया। कार्यक्रम को भव्य बनाने में सोजीलाल वर्मा, राम रतन वर्मा, मनीष कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा,अभिषेक वर्मा, सोहनलाल वर्मा, संजय वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, महावीर वर्मा, मुकेश वर्मा, आदि ने सहयोग किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.