पुलिस अधीक्षक बून्दी जय यादव द्वारा जिला बून्दी मे लम्बे समय से फरार अपराधियो तथा मोबाईल लुट व वाहन चोरी करने वाले अपराधियो कि धरपकड हेतु निर्देश दिये गये जिसमे अति . पुलिस अधीक्षक बून्दी रामकुंवार कस्वां के मार्गदर्शन मे व मान नरेन्द्र कुमार पारीक वृताधिकारी बून्दी के सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना कोतवाली पवन कुमार मीणा पु.नि के नेतृत्व मे थाना स्तर कि टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शहर बून्दी मे मोबाईल लुट की वारदात का खुलासा कर लुट का मोबाईल जप्त कर चार मुलजिमान गिरफ्तार कर मुलजिमान से अन्य चोरी की गई कुल 9 मोटरसाइकिले बरामद करने मे सफलता अर्जित की है।
घटना- दिनांक 17.09.2023 को प्रार्थी विष्णु कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मोरोली थाना डीग जिला भरतपुर हाल कानि 1309 पुलिस लाईन बून्दी का मोबाईल छिनकर ले जाने कि रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण सं. 289/2023 धारा 392,34 ता.हि. थाना कोतवाली बून्दी मे दर्ज कर थाना स्तर पर टीम गठित कर टीम के द्वारा माल मुलजिम कि गहनता से तलाश कि गई । इस दौरान मुलजिम की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया । तकनिकी अनुसंधान किया जाकर दो संदिग्ध व्यक्तियो को ट्रेस करके पकडा जिनसे पुछताछ कि गई पुछताछ के दोरान संदिग्ध व्यक्तियो विक्रम पुत्र नन्दकिशोर उम्र 19 साल निवासी अल्कोदिया बरङा थाना तालेङा जिला बून्दी व बलराम पुत्र रामरतन उम्र 20 साल निवासी मोहीपुरा थाना तालेङा जिला बून्दी के कब्जे से प्रकरण हाजा का मोबाईल जप्त किया व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। मुलजिमान विक्रम व बलराम ने अपनी पुछताछ मे मुलजिमान रामलक्ष्मण पुत्र जमनाशंकर उम्र 21 साल निवासी भरता बावङी थाना तालेङा जिला बून्दी व दिलराज पुत्र पृथ्वीराज उम्र 19 साल निवासी मोहीपुरा थाना तालेङा जिला बून्दी द्वारा रैकी करने पर प्रकरण मे संलिप्तता पायी जाने पर मुलजिमान रामलक्ष्मण व दिलराज को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान ने विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी कि कुल 9 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार करने पर मुलजिमान से चोरी कि कुल 9 मोटरसाइकिले बरामद कि गई। पुछताछ मे मुलिजमान ने चोरी करने का कारण अपने शोक,मोज मस्ती करने के लिये वारदात करना बताया। तरीका वारदात – मुलजिमान ने घटना मे अपने दो साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजान देना बताया जिसमे दो साथी पहले रैकी करते थे तथा उनकी सुचना पर दुसरे दो साथी आकर घटना को अंजाम देते थे तथा घटना करने के बाद चारो साथी अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर चोरी के माल को कम दामो मे बैच देते तथा अपनी सकुनत से फरार रहते थे। पुलिस टीम के साथ मुलजिमान व बरामद वाहन मुलजिमान से बरामद कि गई मोटरसाइकिलो का विवरण - क्रम सं. चोरी गई मोटरसाइकिल विवरण किस स्थान से चोरी गई उसका विवरण
1 एक मोटरसाइकिलSPLENDER PRO चेचिस न.MBLHA10ACB9G01332 इंजन न.MA10EHB9G05656 तीज मेला ग्राउन्ड थाना सदर जिला बून्दी
2 एक मोटरसाइकिल HF DELUXE चेचिस न. MBHLA11AEE9D34805 इंजन न.HA11EFE9D29296 खोजा गेट, थाना कोतवाली बून्दी
3 एक मोटरसाइकिल HERO DELUXE BLK चेचिस न. MBLHAW137M4J00137 इंजनन.HA11EWM4J00174 खोजा गेट, थाना कोतवाली बून्दी 4 एक मोटरसाइकिल HERO HONDA PRO चेचिस न.MBLHA10ACA9K00408 इंजन न.HA10EHA9K03453 रामेश्वर महादेव मन्दिर, थाना दबलाना जिला बून्दी
5 एक मोटरसाइकिल HERO SPLENDER PRO चेचिस न.MBLHA10BFF4E03862 इंजन न.HA10ERF4E03413 थाना सदर, बून्दी
6 एक मोटरसाइकिल HF DELUXE चेचिस न.MBLHA11ATF4H09654 इंजन न.HA11EJF4H09744 थाना सदर, बून्दी
7 एक मोटरसाइकिल HF DELUXE चेचिस न. - MBLHARO54JD00461 इंजन न.HA11EPJ4D00472 थाना नान्ता जिला कोटा शहर
8 एक मोटरसाइकिल SPLENDER + चेचिस न.MBHLAR078HHH49744 इंजन न.HA10AGHHH50908
थाना नान्ता जिला कोटा शहर
9 एक मोटरसाइकिल SPLENDER PLUS चेचिस न.MBHLHA10BWF4C08698 इंजन न.HA10EWF4C09371 थाना तालेडा, जिला बून्दी मुलजिमान वर्तमान मे पुलिस अभिरक्षा मे है जिससे अन्य मामलो मे भी पुछताछ व अनुसंधान जारी नाम पता गिरफ्तार आरोपी - 1. विक्रम पुत्र नन्दकिशोर उम्र 19 साल निवासी अल्कोदिया बरङा थाना तालेङा जिला बून्दी 2. बलराम पुत्र रामरतन उम्र 20 साल निवासी मोहीपुरा थाना तालेङा जिला बून्दी
आमेर,जयपुर 3.दिलराज पुत्र पृथ्वीराज उम्र 19 साल निवासी मोहीपुरा थाना तालेडा, बून्दी 4.रामु उर्फ रामलक्ष्मण पुत्र जमनाशंकर उम्र 20 साल निवासी भरता बावडी
पुलिस टीम – पवन कुमार मीणा पु.नि. , खेमराज सउनि, सुनील त्यागी सउनि, सुबे सिंह हैडकानि 464, नेतराम कानि 548, रामराज कानि 890, सांवलाराम कानि 724, जीतमल कानि 1134, कन्हैयालाल कानि 355, कल्याण कानि 861, मुरारी कानि 276
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.