सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बेहतरीन बूंदी एवं बूंदी के सर्वांगीण विकास की श्री केदारनाथ महादेव के दर्शन कर कामना के लिए प्रार्थना पूजा अर्चना की! सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक की अगुवाई में शिक्षा विद निर्मला व्यास, शिक्षाविद ओमप्रकाश शर्मा तलवास , शिक्षाविद इंदिरा शर्मा ने दोपहर में सीतापुर एरो हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए और वहां पर लोकसभा सचिवालय एवं मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देशानुसार श्री केदारनाथ मंदिर से जुड़े पदाधिकारी एवं पुजारी पंडित मनीष शुक्ला पुत्र स्व0 श्री पंडित प्रेम जी शुक्ला कोटा बूंदी तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम ने स्वागत सत्कार किया एवं गर्भ ग्रह में वैदिक मंत्रोचार् व विधि विधान से अभिषेक करवा कर श्री केदारनाथ की आरती उतराई इस मौके पर बूंदी पर्यटन क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर अंकित हो इसकी कामना कर प्रार्थना की मंदिर के पदाधिकारी ने केदारनाथ मंदिर का भ्रमण भी करवाया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.