जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी की हुंकार, बोले- जो कहता हूं, करके दिखाता हूं

राजस्थान बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में एक बार फिर महिला आरक्षण बिल और सनातन का मुद्दा छाया रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों मुद्दों को आधार बनाकर कांग्रेस और गठबंधन दलों पर जमकर चुनावी तीर चलाए।

सांगानेर के दादिया ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी कभी नहीं चाहते थे कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले। आज ये इस बिल के समर्थन पर मन से नहीं, बल्कि सभी महिलाओं के दबाव के चलते आए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने पिछले पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल जीरो नंबर पाने की हकदार है। गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों और युवाओं के पांच महत्वपूर्ण साल बर्बाद कर दिए। इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाएंगे और बीजेपी को वापस लाएंगे। राजस्थान में अब परिवर्तन होकर रहेगा, क्योंकि यहां का मौसम बदल चुका है।

पीएम मोदी ने भाषण में सनातन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है। ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, इसलिए राजस्थान इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाएगा। कुछ वोटों के लिए तुष्टीकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है और मैं जानता हूं राजस्थान चुनावों में ही नहीं बल्कि आने वाले हर चुनावों में घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। वो जड़ों से उखड़ जाएंगे। राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी यानी गारंटी पूरी होने की। गरीब के पास स्वाभिमान होता है गरीब मेहनत करना जानता है, मैं जिस घर से निकलकर आया हूं। मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है। मैं पूरी तरह परिश्रम से देशवासियों की सेवा में जुटा हुआ हूं। इसलिए मैं जो कहता हूं, वह करके दिखाता हूं। मेरी गारंटी में दम होता है। यह सब में हवा में नहीं करता बल्कि बीते नौ साल का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड यही है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ 500 करोड़ से वन रैंक वन पेंशन देना चाहती थी, लेकिन अब तक इस पेंशन से 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं। मैंने वन रैंक वन पेंशन का वादा किया, वह गारंटी पूरी कर दी है। हमने भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी, आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वह सब देख रहे हैं। तीन तलाक के खिलाफ कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के आंसू पोंछे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में पेपर लीक मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि जितनी बार भी पेपर लीक होते हैं, युवा परेशान होते हैं। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने पर पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के साथ खिलावाड़ करने वाले किसी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

यहां लाल डायरी में काली करतूतें छिपी हैं। हर जगह कट और कमीशन फैला है, इसलिए यहां कौन पैसा लगाना चाहेगा? इसलिए यहां औद्योगिक विकास पिछड़ा हुआ है। कानून व्यवस्था भ्रष्ट है। जहां सरे आम गला काटने की घटना हो और सरकार मजबूर हो, ऐसे हालत में निवेश कैसे हो सकता है। यह साधारण अपराध नहीं है। ये कांग्रेस की वोट बैंक की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम है। कांग्रेस सरकार आतंकियों पर कार्रवाई की बजाय उन पर मेहरबान हो, अपराधियों को खुली छूट दे रही हो तो कानून का खौफ कैसे रहेगा?

जो कांग्रेस महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, वे यह काम 30 साल पहले कर सकते थे, लेकिन कांग्रेसी कभी यह चाहते ही नहीं थे। आज भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में मन से नहीं, बल्कि आप सभी बहनों के परिणामस्वरूप सीधी लाइन में आए हैं। कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं। इतने बड़े फैसले को भी वो भटकाने में लगे हैं, यूपीए सरकार के दौरान जिन्होंने यह बिल रोका है, कांग्रेस के साथी अभी भी दबाव बना रहे हैं, इसलिए राजस्थान की महिलाओं को सतर्क रहना है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं साफ देख रहा हूं, राजस्थान में अब परिवर्तन होकर रहेगा। राजस्थान के कौने-कौने से जो परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली, इस यात्रा को बहुत जनसमर्थन मिला। राजस्थान के हर कार्यकर्ता और जनता को इन सफल यात्राओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आज मैं जयपुर ऐसे समय पर आया हूं, जब देश का गौरव नए आसमान पर है। हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां दुनिया का कोई कोई भी देश नहीं पहुंच पाया। जी-20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान परेशान हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |