प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अलग-अलग सरकारी विभागों में भर्ती किए जाने वाले कर्मचारियों को 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए. पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. यह रोजगार मेला देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया था. रोजगार मेले में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है. तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेंगे.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत कमाल कर रहा है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए नए कर्मचारियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई. आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है. आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पिछले 9 वर्षों में, हमारी योजनाओं ने और भी बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है. हमारी नीतियां नई मानसिकता, सामग्री निगरानी, मिशन मोड कार्यान्वयन और जन भागीदारी पर आधारित हैं. 9 वर्षों में सरकार ने मिशन मोड पर नीतियों को लागू किया है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियों आप सभी को देश की विकास यात्रा में सरकार के साथ सीधे काम करने का अवसर मिल रहा है. मैं आप सबको बधाई देता हूं भारत के संकल्प को सिद्धि तक लाने ले लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.’
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में इनोवेटिव तरीके से बड़े बदलाव हुए हैं. तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने से भ्रष्टाचार घटा है और सुविधाएं बढ़ी हैं. इससे पहले 8वां रोजगार मेला 28 अगस्त को आयोजित किया गया था. जिसमें पीएम मोदी ने 51 हजार 106 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे.
इस रोजगार मेले में नियुक्त किए जाने वाले नए कर्मचारी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलाय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.