भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. इसमें केंद्र सरकार में मंत्री से लेकर सांसदों के नाम शामिल हैं. लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में वरिष्ठ नेताओं को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में इसलिए उतारा है ताकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया जा सके. बता दें कि भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पार्टी के कुछ अन्य सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में जगह दी है.
इस सूची में घोषित उम्मीदवारी के तहत कैलाश विजयवर्गीय अपने गृहनगर इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से चुनावी समर में उतरेंगे. फिलहाल कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला इस सीट की विधानसभा में नुमाइंदगी करते हैं. विजयवर्गीय ने चुनावी टिकट मिलने के बाद कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है.
विजयवर्गीय ने कहा कि सूबे के विधानसभा चुनावों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को उम्मीदवार के तौर पर उतारे जाने से कांग्रेस का गढ़ा यह विमर्श टूट गया है कि कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन के सामने पूर्व में इच्छा जताई थी कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते. उन्होंने कहा कि चुनावी टिकट मिलने से मैं आश्चर्यचकित हूं. भाजपा संगठन द्वारा मुझे फिर से चुनावी राजनीति में भेजा जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
बीजेपी की दूसरी सूची में 4 सांसद और 3 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से, प्रहलाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से और फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास सीट से टिकट मिला है. वहीं 4 सांसद उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा से, राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से, गणेश सिंह को सतना और रीती पाठक को सीधी से उम्मीदवार बनाया गया है.
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है. वहीं अब उम्मीद लगाई जा रही है कि बची हुई 152 सीटों पर भी चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते है. बता दें बीजेपी ने 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.