मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
गहलोत ने कहा कि संविधान को बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद जैसे महापुरूषों की वजह से हमें आजादी मिली, जिसे सहेजना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि देश में सभी के साथ समानता का व्यवहार होना चाहिए। हमारा देश एक गुलदस्ते के समान है, जहां सभी धर्म और जातियों के लोग आपसी भाईचारे से रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गरीब और वंचित तबके के साथ ही सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य में स्वास्थ्य का अधिकार सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कानून बनाकर लोगों को अधिकार सम्पन्न बनाया गया है, जो देश में अन्यत्र कहीं नहीं है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क हो रहा है। राज्य सरकार ने ऐसी कई योजनाएं बनाई हैं, जो सीधे तौर पर आमजन को राहत दे रही हैं। इन योजनाओं की चर्चा पूरे देश में हो रही है, जो हमारी कामयाबी को इंगित करती है।
गहलोत ने कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई की मार से जनता को राहत देने के लिए राज्य में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। इन महंगाई राहत कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान की गई। राज्य में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रतिमाह निःशुल्क फूड पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसी प्रकार 500 रुपए में गैस सिलेंडर, घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली, पशुओं का निःशुल्क बीमा सहित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाए जाने जैसे निर्णयों से आमजन को महंगाई से राहत मिली है।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एवं मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक दानिश अबरार सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.