मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 सितम्बर को प्रस्तावित जयपुर यात्रा की तैयारियों की शुक्रवार को शासन सचिवालय में आयोजित समन्वय बैठक में समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण समन्वय बनाए रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों का जायजा लिया। शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निभाएं।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव गृह, आनन्द कुमार, प्रमुख शासन सचिव सानिवि वैभव गालरिया, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग, कैलाश चन्द मीणा, निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पुरुषोत्तम शर्मा तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.