मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. इस सूची में 3 केन्द्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों और एक पार्टी महासचिव का नाम चौंकाने वाला है. गौरतलब यह है कि भाजपा ने जिन 39 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, उनमें कुछ नाम ऐसे भी हैं जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. साथ ही यह आंकड़ा भी गौर करने वाला है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन 39 में से 35 सीटों पर शिकस्त मिली थी.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई भाजपा की दूसरी लिस्ट को अहम माना जा रहा है. साथ ही इसे प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर कड़ी चोट के रूप में भी देखा जा रहा है. सियासी जानकार बताते हैं कि कमजोर सीटों पर पार्टी ने दिग्गजों को उतारने की जो रणनीति अख्तियार की है, वह मास्टरस्ट्रोक हो सकता है.
सैलाना, नागदा खचरोद, इंदौर-1, देपालपुर, गंधवानी (सु), थांडला (सु), पानसेमल (सु), राजपुर (सु), भीकनगांव (सु), शाजापुर, खिलचीपुर, उदयपुरा, घोड़ाडोंगरी (सु), परासिया (सु), छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव (सु), गाडरवारा, कटंगी, निवास (सु), डिंडोरी (सु), जबलपुर पश्चिम, कोतमा, सिंहावल, सतना, राजनगर, देवरी, राघोगढ़, करैरा (सु), सेवडा, डबरा, भीतरवार, लहार, दिमनी, मुरैना और श्योपुर.
भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद से सूबे में राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर है. इस लिस्ट में शामिल नाम, पहली बार विधानसभा चुनाव में उतारे जाने वाले चेहरे होंगे. एक और बात गौर करने लायक यह है कि इस बार भी पार्टी ने 39 सीटों पर ही नामों की घोषणा की है. पहली सूची भी 39 सीटों की ही जारी की गई थी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.