छत्तीसगढ़ में 316 घोषणाओं को बघेल सरकार ने पूरा नहीं किया, भाजपा का कांग्रेस पर बड़ा हमला

भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि आज वक्त आ चुका है कि भाजपा और देश एवं छत्तीसगढ़ की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस को आईना दिखाए. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले समय में 5 राज्यों में चुनाव है और सोमवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में थे, वहां उन्होंने कई झूठे वादे लोगों से किए. उन्होंने कहा, “5 राज्यों में चुनाव हैं और कांग्रेस पार्टी झूठ का पुलिंदा सामने रख रही है. इसी के तहत राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में सोमवार को झूठ का पुलिंदा रखा.”

भाजपा ने कहा, “छत्तीसगढ़ के पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने घोषणापत्र में 316 वादे किए. जिनको राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अब तक पूरा नहीं किया.” किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भी पात्रा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए प्रारंभ की थी. छत्तीसगढ़ के लाखों किसान इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए, लेकिन राज्य सरकार ने उस सूची का सत्यापन नहीं किया. जिस वजह से आज छत्तीसगढ़ के उन लाखों किसानों को किसान सम्मान निधि के अंतर्गत सालाना 6 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे हैं.”

संबित पात्रा ने कहा, “जब छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष तक हमारी सरकार थी, तो चरण पादुका और साड़ी वितरण योजना चल रही थी, लेकिन उस योजना को रोक दिया गया. हम पूछना चाहते हैं कि ऐसा क्यों किया गया? तेंदूपत्ता संग्रह के काम में जो दिन तय होते हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा कम किया गया. तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाला बोनस कांग्रेस सरकार द्वारा नहीं दिया गया. यही कारण रहा कि वहां तेंदूपत्ता संग्रहण विगत 5 वर्षों में लगभग 4 लाख बोरी कम हुआ.”

भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विरोधी विधेयक भाजपा सरकार लेकर आई थी. उसका उद्देश्य हमारे जनजातीय बंधुओं की संस्कृति और विचारों को संजोकर रखना था. लेकिन कांग्रेस सरकार हमेशा इस बिल के विरोध में रही और धर्मांतरण को लगातार बढ़ावा दे रही है. केवल इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार तो वहां नक्सलियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.”

पात्रा ने कांग्रेस सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में धान और चावल के वितरण से संबंधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) योजना का उदाहरण पूरे देश में दिया जाता था. लेकिन आज दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ की ठगेश सरकार ने इस योजना पर एक धब्बा लगाया है और लगभग 600 करोड़ रुपए का घोटाला पीडीएस योजना में किया गया. कोरोना काल में जो चावल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों के लिए छत्तीसगढ़ में भेजा गया था, उसमें 5 हजार करोड़ रुपये का घोटाला वहां हुआ है.”

भाजपा ने कहा, “सरकारी नौकरियां छत्तीसगढ़ में नीलाम की जा रही हैं. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 600 करोड़ रुपये व्यक्तिगत प्रचार प्रसार में खर्च किए गए. वहां कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में लगभग 1 लाख बच्चियां गायब हुई हैं. कैग की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में लगभग 93% सड़कें गुणवत्ता के तय मापदंड से बदतर पाई गई हैं. ऑनलाइन सट्टा में 5 हजार करोड़ का घोटाला हुआ.”

भाजपा ने कहा, “छत्तीसगढ़ में कोयला, गुड़-चना वितरण में घोटाला हुआ है. मोहन मरकाम में भी घोटाला हुआ है. किलोल पत्रिका का सब्सक्रिप्शन पर घोटाला हुआ. कोरोना सेस का पैसा छत्तीसगढ़ में कहां गया. राजीव युवा मितान योजना में 132 करोड़ की जमीन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी गई. युवाओं को 15 लाख करोड़ से वंचित किया. पढ़े-लिखे युवाओं को शराब कांड में बघेल सरकार ने फंसाया. सरकार ने फर्जी सर्टिफिकेट पर लोगों को नौकरी पर रखा और योग्य उम्मीदवारों ने नग्न प्रदर्शन किया.”

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |