कनाडा में हुई खालिस्तानी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगने के बाद से देश में रहने वाले खालिस्तानी समर्थकों पर एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार देर रात एनआईए की टीमों ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में रह रहे खालिस्तानी समर्थक के 50 से अधिक ठिकानें पर छापामारा।
राजस्थान में छापेमारी की ये कार्रवाई 13 जिलों में की गई। इनमें हनुमानगढ़, झुंझुनूं, गंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, पाली, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, कोटा ग्रामीण, भीलवाड़ा और अजमेर जिले शामिल हैं।
इन जिलों में रह रहे समर्थकों के ठिकानों पर एनआईए की टीमें देर रात पहुंची और अब भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार समर्थकों के घरों की तलाशी ली जा रही और उनसे सवाल जवाब भी किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को खालिस्तान समर्थकों के फिर से एक्टिव करने के इनपुट मिल रहे थे। जिनके यहां छापेमारी की जा रही है ये लोग गोपनीय तरीके से कनाडा में बैठे खालिस्तानियों के लगातार संपर्क में थे। साथ खालिस्तानी मूवमेट से जुड़ने के लिए इन लोगों को पैसा भी दिया जा रहा है। ऐसे में एनआईए संदिग्धों के बैंक खातों और संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। हालांकि, इस छापामार कार्रवाई को लेकर एनआईए आधिकारिक रूप से कोई जानकरी नहीं दी है। बतादें कि हाल ही में राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों को खालिस्तान के नए नक्शे में दिखाया गया था।
सूत्रों की मानें तो एनआईए की टीम ने जैसलमेर के पोकरण, रामदेवरा और छायण गांव में कुछ लोगों से पूछताछ कर है। इस दौरान टीम ने छायण गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया व्यक्ति कनाडा में रह रहे खालिस्तानियों के लगातार संपर्क में था। एनआईए के अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.