मंडावर में खाटू श्याम की निशान यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

उपखंड मुख्यालय पर श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्याम प्रेमियों  के संयुक्त तत्वावधान मे खाटू वाले बाबा श्याम की ध्वज निशान, भव्य कलश एवं तुलसी यात्रा का आयोजन किया गया। श्याम प्रेमी नरेंद्र बंसल ने बताया कि हारे के सहारे खाटू वाले बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा, कलश एवं तुलसी यात्रा की शुरुआत शहर के ठोड़ी वाले हनुमान मंदिर के पास स्थित भगवान श्री गणेश जी के मंदिर से श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुरिया की मौजूदगी में दिनेश गुढा एवं पंडित अनुज पाराशर के द्वारा विधिवत मंत्र कर मंत्रोचार के साथ ध्वज निशान एवं तुलसी कलश पूजन कर विधिवत रूप से की गई। निशान यात्रा में 701 ध्वज निशान के साथ हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चों ने एक साथ यात्रा शुरू की जहा  विधायक ओमप्रकाश हुडला हाथ में ध्वज लेकर निकले। यात्रा कस्बे के बस स्टैंड, मिस्त्री मार्केट, पुराना बस स्टैंड ,कपड़ा बाजार ,गांधी चौक होते हुए गर्ल स्कूल के खेल मैदान तक पहुंची।  जहां प्रसाद वितरण के साथ यात्रा को विराम दिया गया । वही यात्रा में अपनी धर्म पत्नि सहित सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे आवासन मंडल के पूर्व मुख्य अभियंता और समाज सेवी के सी मीणा ने पंच  मेवा प्रसादी और ठंडा पेय पिलाकर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। वही समाज सेवी आशुतोष झालानी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा का पूर्व सरपंच रामनिवास गोयल सहित अनेक लोगो ने भी स्वागत किया।  यात्रा के दौरान खाटू नरेश के जयकारों के संग सैंकड़ों हाथों में लहराते निशान, बाबा श्याम की मनमोहक झांकी पवित्र अग्नि की ज्योति के साथ हर तरफ फूलों की वर्षा के बीच उमड़ा आस्था का सैलाब और धार्मिक उल्लास। कुछ ऐसा ही नजारा था। ढ़ोल- नगाड़े संग बाजी में विराजमान बाबा श्याम की अगुवाई में कई नयनाभिराम आकर्षक झांकियां भक्तों को आकर्षित कर रहीं थीं। पीछे डीजे की धुन पर महिलाएं पारंपरिक परिधानों में नृत्य करते हुए चल रही थी। फूलों से सजे भगवान खाटू श्याम विराजमान थे। बाबा श्याम की झांकी को देखने एवं पूजा-अर्चन करने को सड़क किनारे भक्तों की कतारें लगी हुई थीं। जहां-जहां से निशान यात्रा गुजरी वहां पर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। हर कोई भक्त बाबा श्याम के गीत गुनगुनाते चल रहा था। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा, श्याम तेरे दर पर आया भक्त, तू ही है भक्तों का सहारा..., कब आएगा मेरा सांवरियां..., जैसे भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम उठे। बाबा के भजनों पर नृत्य करते हुए रंग- बिरंगे परिधानों में जैसे भक्तजन  परिक्रमा पर निकल पड़े। आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि निशान यात्रा में श्रद्धालुओं के हाथों में बाबा का निशान लहरा रहा था। पूरा कस्बा बाबा श्याम के रंग में रंगा दिखा। सतरंगी निशान ध्वज यात्रा की धूम पूरे मंडावर में देखने को मिली। वहीं यात्रा का ड्रोन के माध्यम से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर एम डी शर्मा, विजय झालानी, मोनू सैनी, प्रदीप सैनी, नरेश बंसल, योगेश अग्रवाल, अनुज पाराशर, अंतेश झालानी, दिनेश गुड़ा, कैलाश सैनी, चंदू ठाकुरिया, पंचायत समिति सदस्य पूजा गुप्ता,नीरू बंसल, कमलेश ठाकुरिया, अर्चना बंसल, प्राची झालानी, अशोक पवार,दीपा झालानी, जगदीश पटेल बैजूपाडा,बनवारीलाल, पूर्व सरपंच बैजूपाडा,भूपेंद्र सिंह सहित हजारों श्याम प्रेमी भक्त मौजूद थे। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |