कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दोसा विधानसभा में 2023 का चुनाव दौसा से ही लड़ेंगे । ये कह कर उन्होने सामान्य सीट दौसा विधानसभा के लिए कांग्रेस का टिकिट मांग रहे अन्य उम्मीदवारों चाहत पर पानी फेर दिया है।उन्होंने कहा कि मैने दौसा की जनता की सेवा की है और दौसा में ही काम किया है। इसलिए वह 2023 का चुनाव दौसा विधानसभा से लड़ेंगे । कृषि विपणन राज्य मंत्री आज दौसा के जीरोता में कृषि व लॉ कॉलेज के उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से रबड़ होते हुए उन्होंने यह बात कही । मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में ला कॉलेज और कृषि कॉलेज की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा की गई थी। उसी को आज लॉ कॉलेज के भवन में लॉ कॉलेज और कृषि महाविद्यालय का आज शुभारंभ किया गया है। जल्दी कृषि महाविद्यालय का 28 सितंबर को शिलान्यास किया जाएगा उसके लिए 80 का जमीन भी अलार्ट हो चुकी है और वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी के अमर्यादित बयान पर मंत्री मीणा ने कहा संसद नई है तो क्या हुआ लेकिन भाजपा की सोच तो वही है चाहे वह किसी भी पार्टी का नेता हो अपनी संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिए। जिस प्रकार भाजपा के सांसद ने बसपा के सासद पर अमर्यादित टिप्पणी की है जिस पर मंत्री मुरारीलाल मीणा ने भाजपा पर हमला बोलते कहा कि यह प्रजातंत्र है इसमें सभी धर्म में सभी जाति सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए। सभी भारत के रहने वाले लोग हैं और सभी सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने वाले लोग हैं और किसी भी व्यक्ति पर इस तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहिए ।इस अवसर पर मंत्री मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो कल जयपुर में सभा हुई थी उससे बड़ी सभा राहुल गांधी की थी और सबसे ज्यादा भीड़ राहुल गांधी की सभा में थी मोदी ने पूरे प्रदेश भर से अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर भी राहुल गांधी की सभा से ज्यादा लोग नहीं जुटा पाए। लेकिन राहुल गांधी की सभा के आगे मोदी की सभा फेल है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.