राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पवार आज दौसा के दौरे पर रही। इस दौरान वह दौसा नगर परिषद पहुंची।जहां पर सफाई कर्मचारियों ने उनका माला पहनकर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पवार ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सफाई कर्मचारियों के सामाजिक ,आर्थिक व सामाजिक स्तर, शैक्षणिक स्तर हैं उनको हम कैसे सुधारे, उनका पुनर्वास कैसे किया जाए इसका अध्ययन करने के लिए देश के प्रत्येक राज्यों में, प्रत्येक जिले में जाता है। आयोग का काम है समस्याओं को ध्यान में ले जो सफाई कर्मचारी है जो अंतिम पंक्ति में बैठा सफाई कर्मचारी हैं जिन्होंने देश हीं नहीं जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था तो यह सामाजिक वर्ग यह कर्मचारी वर्ग पूरे देश में बाहर निकला हुआ था आपकी और हमारे सभी लोगों की सुरक्षा के लिए जिन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं करी। उन लोगों की छोटी-छोटी मूलभूत समस्याएं हैं उन समस्याओं का अध्ययन करने के लिए उन समस्याओं से कैसे इनको निजात दिलाई इन सब का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग आया है। समस्याओं को लेकर ही जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गई है और कर्मचारियों की समस्याओं का जिला अधिकारियों के साथ डिस्कस किया गया है ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण हो सके।