राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की राष्टीय उपाध्यक्ष अंजना पंवार की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारी एवं उनके आश्रितों के सामाजिक, र्आथिक एवं शैक्षणिक जीवन का उन्नयन करने तथा उनके पुर्नवास के लिए स्वरोजगार योजना की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार ने सफाई कर्मचारियों की हमारे दैनिक जीवन में अति महत्वपूण्र भूमिका को इंगित करते हुए उन्हें स्वच्छ भारत मिशन की नींव बताया। उन्होंने कहा कि सफाई र्कामिक उच्च सम्मान एवं समानता के हकदार हैं। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की सभी तरह की समस्याओं का संवेदनशीलता से निश्चित समय में समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार ने स्थाई एवं संविदा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को दृष्टांतकित करते हुए उन्हें मौसम अनुसार यूनिर्फॉर्म या यूनिफॉर्म के पैसे समय पर भुगतान करने, रेनकोट, स्वेटर, सफाई हेतु अन्य सुरक्षा उपकरण, आवश्यक सुविधाओं में सफाई कर्मी को चेंजिंग रूम या रोलकॉल रूम आधुनिक सुविधा युक्त र्निमित हो, सफाई कर्मचारियों के सामाजिक कल्याण एवं पेंशन संबंधी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने, संविदा र्कमियो के मानदेय भुगतान में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने, मानदेय श्रम कानून नियम शर्तो के अनुसार महीने की 1 से 7 तारीख के मध्य भुगतान करने, प्रोविडेंट फंड नियम अनुसार कटौती करने, सफाई कर्मचारियों के आईडी कार्ड संपूर्ण विवरण सहित बनवाने तथा हर तिमाही में फुलबॉडी मेडिकल चेकअप करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किये तथा उसकी अनुपालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर परिषद एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी सफाई कर्मचारी अपने मूल पद पर कार्य करें की अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों एवं कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सफाई यूनियन संघ के पदाधिकारियों एवं सफाई र्कमियों की मांग को सुनते हुए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार ने सफाई कर्मचारियों के लिए सरकारी क्वार्टर के प्रपोजल भिजवाने, वाल्मीकि बस्तियों में पानी, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, बच्चों के लिए राजकीय विद्यालय स्थापना, शमशान घाट अतिक्रमण हटाने एवं पुननिर्माण तथा वाल्मीकि बस्तियों में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सरकार को अनुशंसा भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम लिमिटेड से ऋण प्राप्त कर सफाई र्कामिक एवं उनके आश्रित स्वरोजगार प्रारंभ कर सके इस हेतु वाल्मीकि बस्तियों में कैंप लगावायें, ताकि पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर करतार सिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुभाष बिलोनिया, नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं र्कामिक तथा जिले के विभिन्न सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं बडी संख्या में सफाई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.