शहर के श्याम मंदिर में चल रही मनोहरी देवी स्मृति में भागवत कथा का पर मंगलवार को रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया भजनों के झूम उठे रुक्मणी रुक्मणी विवाह के लिए श्याम मंदिर से श्याम जी की बारात निकाली गई। छठे दिन जीवंत झांकी आकर्षण केंद्र रहा। इस मौके धाम वृंदावन से पधारे पूज्य व्यास अश्वनी मिश्रा के मुखारविंद से चल रही दिवस की कथा के माध्यम से महाराज ने बताया भगवान को जितना हो सके उतना सरलता से प्राप्त किया जा सकता है इंद्र ने और ब्रह्मा जी ने दोनों लोगों ने भगवान की स्तुति की प्रार्थना की परंतु इंद्र की प्रार्थना से भगवान संतुष्ट हुए क्योंकि ब्रह्मा जी ने भगवान के प्रेमियों को अलग किया और इंद्र ने भगवान के प्रेमियों को मिलाया भगवान को सबसे ज्यादा प्रिय गौ माता है अन्य कथाओं का वर्णन करते हुए रुक्मणी रमन का विवाह कराया और सभी भक्तों ने धूमधाम से उत्सव मनाया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.