लक्ष्मीपुरा गांव में बाबा रामदेव मंदिर परिसर की जमीन पर जोर जबरदस्ती कब्जा करने वाले दबंग लोगों के खिलाफ आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में व दलित समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन! लक्ष्मीपुरा में बाबा रामदेव मंदिर की 40 बीघा करीब जमीन है जो लगभग 25-30 वर्षो से बाबा रामदेव मंदिर के कब्जे एंव स्वामित्व में चली आ रही है जिस पर समय समय पर ग्रामीणों व मंदिर समिति द्वारा धार्मिक गतिविधियो का संचालन किया जाता रहा है। यह किं दो वर्ष पूर्व नन्द किशोर मेघवाल निवासी लक्ष्मीपुरा व उसके साथियो ने मंदिर की उक्त 2 बीघा भूमि जो ग्रामीणो द्वारा व मंदिर समिति द्वारा गौशाला के लिए चिन्हित की हुयी है पर कब्जा कर लिया था जो सिवायचक है । तालेडा थाने में मंदिर समिति द्वारा रिपोर्ट किये जाने पर दोनो पक्षो के मध्य समझौता हो गया था कि कोई भी पक्षकार उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करेगा या जमीन के स्वरूप को नहीं बिगाड़ेगे जब तक कि पक्षकारो द्वारा पटवारी से उक्त भूमि का सीमाज्ञान नहीं करवा लिया जाता है, अभी तक भी उक्त भूमि का सीमाज्ञान नहीं हुआ है। यह कि लगभग 12-15 दिन पूर्व की घटना है कि अभियुक्त नन्दकिशोर मेघवाल निवासी लक्ष्मीपुरा बिना सीमाज्ञान करवाये ही उक्त भूमि पर बाडा बन्दी करना प्रारम्भ कर दिया था जब ग्रामीणों ने ऐसा करने से मना किया तो दिनांक 25-9-2023 को अन्य गोपाल आत्मज छीतर जाति गूर्जर किशना आत्मज छीतर गूर्जर, नन्दलाल पुत्र गोपाल गूर्जर, राकेश गुर्जर, मनोज पुत्र उछबा गूर्जर ओम पुत्र रामकिशन गुर्जर, कन्हैया लाल पुत्र गोपाल गूर्जर निवासीगण ग्राम लक्ष्मीपुरा सभी ने मिलकर गण्डासी लोहे के पाईप दराती से मारपीट की जिसमें रमेश पुत्र दल्ला बंजारा, पप्पू पुत्र मांगीलाल रतन पुत्र दल्ला निवासीगण भवानीपुरा एंव गुडडी बाई पत्नि ओम प्रकाश, चुनिया पत्नि नैना बंजारा निवासीगण चैनपुरा के सिर पर शरीर के अन्य भागो पर चोटे आयी है। उक्त घटना की रिपोर्ट तुरन्त ही थाना तालेडा में करवायी गयी जिसके एफ आई आर नं० 0333/2023 थाना तालेडा में दर्ज है। पुलिस थाना तालेडा द्वारा मजरूबान का डाक्टरी मुआयना करवाया गया है। जिसमें रमेश एंव पप्पू बंजारा भर्ती है। यह कि उक्त घटना की रिपोर्ट करवाने के पश्चात गांव वाले गांव में आये तो आरोपी रामकिशन पुत्र छीतर लाल, कन्हैया लाल, गोपाल पुत्र छीतर गूर्जर ने बिहारी लाल आत्मज गेन्दा एंव राजेश पुत्र नैना बंजारा को दूध देते हुये जाते के हथियार लेकर पीछे पड गये उक्त दौनो द्वारा बडी मुश्किल से अपनी जान बचायी गयी। यह कि उक्त घटना के बाद से ही उक्त आरोपीयो द्वारा ग्रामीण बच्चो को स्कूल जाने से रोक दिया है बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे है इस वजह से सरकारी व गैर सरकारी स्कूल में उपस्थित नहीं हो पा रही है। तथा आरोपी व्यक्ति उक्त ग्रामीणो को सामान लेने के लिए बाजार में नहीं जाने दे रहे है इसलिए उनके जीवनयापन के लिए व बच्चो को दूध आदि की समस्या आ गयी है। उक्त आरोपित व्यक्तियो का काफी आतंक है इसलिए ग्रामीण महिला भी काम पर नहीं जा पा रही है। उक्त मुलजिमान कभी भी कोई बड़ी वारदात को अन्जाम दे सकते है। पूरे चैनपुरिया गांव व भवानीपुरा गांव में उक्त मुलजिमान का जबरदस्त आतंक व भय हो गया है। इससे वहां के ग्रामीण भयभीत है। उक्त मुलजिमान . ताकतवर एंव राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है ग्रामीणो के उक्त प्रार्थना पत्र पर गौर फरमाते हुये तहसीलदार तालेडा व थानाधिकारी तालेडा को आदेशित किया जावे कि वह तुरन्त ही मुलजिमानो को गिरफतार कर मुलजिमानो के कब्जे से अतिक्रमित भूमि को मुक्त करवाया जावे और मुलजिमान को सख्त से सख्त सजा दिलवाये जाने की कार्यवाही की जाने कि मांग कि ज्ञापन के दौरान राजू लाल, जीतमल, राजेंद्र, लीला, वकील, रमेश, मथुरा,मदन, मना,ओमप्रकाश, रजनीश, सुरेश,बाली,पीरु, राधेश्याम, मुकेश,गोमती आदि बंजारा समुदाय के लोग उपस्थित रहे
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.