प्रदेश में नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एन पी ए) की मांग के लिए पशु चिकित्सकों की चल रही हड़ताल व कार्य बहिष्कार के क्रम में आज 9 वें दिन भी करौली जिले में संयुक्त निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहा, धरने में उपस्थित डॉ विजेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि जिले में कामधेनु बीमा योजना ठप,जिले में लंपी बीमारी की आहट, एन पी ए के लिए पशु चिकित्सको की हड़ताल के चलते जिले के 1लाख 10 हजार पशुओं के बीमा अटके.
जिले में नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एन पी ए) देने के लिए पशु चिकित्सकों के हड़ताल के चलते करीब एक लाख दस हजार पशुओं का होने वाला बीमा अटक गया है कामधेनु बीमा योजना अंतर्गत एक पशुपालक के दो पशुओं का निशुल्क बीमा करने के लिए जो एक करोड़ दस लाख गारंटी कार्ड पशुपालकों को महंगाई राहत शिविरों के अंतर्गत वितरित किए गए थे उन पंजीकृत पशुओं का बीमा अभी तक नहीं हुआ है इन पंजीकृत पशुओं में से हजारों पशु अब तक मर गए हैं परंतु अभी तक बीमा नहीं होने के कारण पशुपालकों को कोई मुआवजा नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार की कामधेनु बीमा योजना असफल होती नजर आ रही है पशु चिकित्सकों की हड़ताल के कारण गौशाला निरीक्षण, अनुदान, प्रयोगशाला जांच, शल्य चिकित्सा, शव परीक्षण, कोर्ट एविडेंस, क्लेम, पशुपालकों के बैंक ऋण, एससी एसटी निगम सहित सभी कार्य अटक गये हैं गौशालाओं के अतिरिक्त लावारिस पशु, वन्य जीव घायल आदि सभी को इलाज नहीं मिल पा रहा है संयुक्त निदेशक डॉ गंगा सहाय मीणा एवं संघ के अध्यक्ष डॉ मुंशीलाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की अडियल रवैया के कारण पशुपालकों की समस्या लगातार बढ़ रही है राज्य सरकार को पशुपालकों के हित में अड़ियल रवैया को छोड़कर पशु चिकित्सको की एन पी ए की मांग को तुरंत स्वीकृत कर आदेश पारित करना चाहिए.
डॉ शिवराम सिंह सांवरिया ने बताया कि पशु चिकित्सकों की एन पी ए (नॉन प्रैक्टिस अलाउंस) की मांग जायज मांग है देश के 17 राज्यों में पशु चिकित्सकों को एन पी ए दिया जा रहा है इस अवसर पर जिले के डॉ विजेंद्र सिंह वर्मा, डॉ विजय सिंह मीणा, डॉ ब्रह्मा कुमार पांडे, डॉ कमल प्रकाश भारद्वाज, डॉ शिवराम सिंह सांवरिया, डॉ अनुराग कटिहार,डॉ अरुण कुमार जाटव, डॉ राजकुमार बेनीवाल, डॉ निरंजन अग्रवाल, डॉ ईश्वर सिंह,डॉ भगवान दास जाटव, डॉ धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ केशव गुप्ता ,डॉ सुनील गोयल, डॉ पीयूष गोयल, डॉ राजेश मीणा,डॉ ओम सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.