इंदरगढ़ क्षेत्र के नवलपुरा ग्राम पंचायत पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों को लेकर लक्ष्मीपुरा गांव की उपासना करने का आरोप लगाते हुए पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश मीणा, वार्ड मेम्बर किशन गोपाल मीणा, एवं ग्रामीण कमलेश मीणा, सोहनलाल मीणा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रास्तों की हालत नरकीय अवस्था में है.
23 सितम्बर को दाखा बाई मीणा के आकस्मिक निधन पर अर्थी को कीचड़ भरे रास्ते से श्मशान घाट तक पहुंचाना काफी मुश्किल भरा रहा है.
तो वहीं अभयपुर से राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा तक के रास्ते में गंदे पानी व कीचड़ जमा होने के चलते जहां बालिकाओं एवं स्कूल स्टाफ सहित ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कीचड़ भरे रास्तों से होने वाली घातक बीमारियों की पीड़ा भी झेलनी पड़ रही है! लेकिन ग्राम पंचायत नवलपुरा के सरपंच मुकेश कुमार बैरवा द्वारा की जा रही लक्ष्मीपुरा गांव की उपासना के चलते ग्रामीणों की समस्याएं आज तक जस की तश बनी हुई है ग्रामीण आज भी गांव के रास्तों के विकास की आश लगाए बैठे हैं.
ग्राम पंचायत नवलपुरा सरपंच मुकेश कुमार बैरवा ने कहा कि ग्राम पंचायत में बजट की कमी के चलते समस्याएं उपजी हुई है विधायक और सांसद कोष से आज तक कोई अनुसंशा नहीं मिल पाई है! क्यों कि दोनों भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि हैं जिला परिषद में इंटरलोकिंग सड़क के लिए प्रपोजल तैयार कर भिजवा रखे हैं.
ग्राम पंचायत की ओर से पानी निकासी के लिए गांव में नाली निर्माण की स्वीकृति निकाल दी गई है हफ्ते 15 दिन में निर्माण कार्य सुरु करवा दिया जाएगा .
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.