नंदीशाला निर्माण तथा बीमार एवं घायल गोवंश के रखरखाव के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे गो भक्तों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के समर्थन में आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल भी मंगलवार को धरने पर पहुंचे आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने नंदीशाला निर्माण को लेकर बरती जा रही उदासीनता पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही गौभक्तो की मांगों को पूरा करते हुए नंदीशाला निर्माण एवं गौशाला की 11 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाया गया तो 8 दिवस के बाद आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। वहीं नगर परिषद सभापति आयुक्त को सद्बुद्धि की कामना को लेकर रविवार से धरना स्थल पर शुरू हुआ क्रमिक अनशन का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को सर्व ब्राह्मण महासभा समिति से जुड़े मिथलेश दाधीच, राजेश शर्मा, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण श्रृंगी व सुनिल शर्मा ने अनशन पर रहकर पशु चिकित्सालय में मौजूद बीमार व दुर्घटनाग्रस्त गोवंश के लिए तत्काल समाधान की मांग उठाई।
इस दौरान राजेश शर्मा ने कहा कि नंदीशाला निर्माण को लेकर झूठी वाही वाही लूटने के लिए करवाए गए भूमि पूजन के पश्चात मौके पर सभापति अथवा ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य मौके पर शुरू नहीं किया गया है। भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद ने उक्त भूमि पर जो 150 फीट लंबी खाई लगाई थी उसके पास पत्थर डालने के अलावा कोई काम नगर परिषद द्वारा नहीं करवाया जाकर नगर परिषद द्वारा बेजुबान गौवंशो के साथ सोतेला व्यवहार किया जा रहा है, जो कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा। गौभक्त गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि बीमार एवं घायल गोवंश की समस्या का समाधान नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन जारी रहेगा। धरने पर समाजसेवी प्रमोद शर्मा, अनिल शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजेन्द्र सिंह, टोनी नामा, चित्रांश तारवांन, कन्हैया राठौर, सूरज राठौड़, विनोद शर्मा, दुर्गेश कुंभकार, लक्ष्मीनारायण श्रृंगी, सिदार्थ सेन तथा गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़े गौ सेवक उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.