अब जब भाजपा उम्मीदवारों भाजपा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, तब अजमेर उत्तर से प्रमुख दावेदार सुभाष काबरा ने भी पूरी ताकत लगा दी है। हाल ही में बाबा रामदेव और तेजाजी के धार्मिक समारोह में काबरा ने हर गांव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अजमेर की शहरी सीमा में आए गांव के ग्रामीणों ने एक स्वर से काबरा को टिकट देने की मांग की। बाबा रामदेव और तेजाजी की प्रतिमाओं से काबरा से आशीर्वाद भी दिलवाया गया। मंदिर से जुड़े धर्मगुरुओं और पुजारियों ने भी काबरा को टिकट दिए जाने की मांग की। इधर, काबरा ने भाजपा हाईकमान को जो अपना बायो डेटा भेजा है, उसमें दावा किया गया है कि अजमेर उत्तर में करीब 41 हजार मतदाता वैश्य समाज के हैं। काबरा ने भाजपा हाईकमान को बताया है कि क्षेत्र में एससी के 24 हजार, मुसलमान 20 हजार, सिंधी 16 हजार, रावत 16 हजार, ब्राह्मण 14 हजार, राजपूत 14 हजार, माली 12 हजार, गुर्जर 8 हजार, चीता 8 हजार, माथुर 6 हजार, जांगिड़ 3 हजार, कुमावत 4 हजार, जाट तीन हजार, ईसाई मतदाता तीन हजार हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 6 हजार बताई गई है। काबरा ने हाईकमान को बताया है कि वे पिछले 25 वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए हैं। गत दो चुनावों में उत्तर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी भी रहे हैं। उनका भाजपा में लंबा राजनीतिक सफर रहा है। मौजूदा समय में भी वे बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संभागीय संयोजक हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.