गुजरात में काम करके सीखा, दिल्‍ली में लागू किया… छोटा उदयपुर में बोले PM मोदी, लोगों को दी 5,206 करोड़ की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज छोटा उदयपुर पहुंचे. छोटा उदयपुर के बोडेली में प्रधानमंत्री ने लोगों के लिए 5,206 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्‍यास किया. पीएम ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात का मुख्‍यमंत्री रहते उन्‍हें जो  प्रशासनिक कार्य करने की सीख मिली, उसकी वजह से उन्‍हें दिल्‍ली में रहते लोगों के लिए अच्‍छा काम करने में मदद मिल रही है. पीएम ने कहा, ‘अगर आप कोई भी छोटा काम अच्छी इच्छाशक्ति से करते हैं, तो वह बढ़ता है. मैं गरीबों की चुनौतियों को समझने के लिए, उनके समाधान के लिए अभियान चला रहा हूं. आपके बीच रहकर मैंने सुख-दुख देखा है और उसके उपाय भी खोजे हैं.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आदिवासी क्षेत्रों का विकास करना है, जिसके लिए विशेष योजनाएं लायी गयी हैं. उस समय का परिणाम आज रंग ला रहा है. अच्छे स्कूल बने, अच्छी सड़कें बनीं, अच्छे घर बने. हमारी प्राथमिकता इसे मिशन मोड पर करने की थी.’ उन्‍होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं आपके बीच ही बड़ा हुआ हूं. हमने देशभर में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए हैं. पहले की सरकारों में गरीबों का घर ही आंकड़ा था. हमारे लिए घर बनाना हिसाब-किताब का मामला नहीं है. हमारे लिए जब किसी गरीब का घर बनता है, तो उसे सम्मान मिलता है. हमें इसके लिए काम करना होगा. ये घर आदिवासी भाई-बहनों को दिए गए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी भूमिका रही है कि हम सीधे लोगों के खाते में पैसा जमा करें और उन्हें अपनी इच्छानुसार घर बनाने दें. ऐसे लाखों घरों के नाम भी हमारी बहनों के नाम पर रखे गए. डेढ़ से दो लाख में एक मकान बन गया. ऐसी लाखों बहनें लखपति दीदी बन गई हैं. मेरे नाम पर अभी भी कोई घर नहीं है, लेकिन मैंने देश की लाखों महिलाओं के नाम पर घर बनाया है.’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘लोग जानते हैं कि पहले पानी की स्थिति कैसी थी. हमने जल संकट की चुनौती को स्वीकार किया और घर-घर पानी पहुंचाने का प्रयास किया. नल के पानी के लिए मेहनत की. मैंने गुजरात में काम करके सीखा है. वही काम आज मेरे पास दिल्ली में आता है. जब आप वहां सिखाई गई बातों को लागू करते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप सचमुच सही समाधान लेकर आए हैं.’

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा | राजस्थान में पेंशनधारियों की बिजली खपत पर होगी नजर, 48 हजार से ज्यादा बिल वालों की पेंशन हो सकती है बंद | Rajasthan: 'मैं डिप्टी CM का बेटा बोल रहा हूं, सस्पेंड करवा दूंगा' CI के पास आया कॉल, पुलिस ने नंबर खंगाला तो यह पता चला | Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची | Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बोले गहलोत- इसकी कोई जरूरत नहीं, अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही सरकार | पत्नी का मुंह बांधा फिर काटा गला, इसलिए लाश के साथ 3 दिन सोता रहा पति, ऐसी दरिंदगी...खड़े कर देगी रोंगटे |