खालिस्तान चरमपंथियों की इन दिनों रोज ही नई-नई कारिस्तानियां सामने आ रही है. इसी कड़ी में अब पश्चिमी लंदन में कथित तौर पर खालिस्तान विरोधी सिख युवक पर चरमपंथियों ने हमला किया है. इसके साथ ही उसकी कार में तोड़फोड़ भी की. यूनाइटेड किंगडम से जुड़ी कम्युनिटी सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो के माध्यम से हरमन सिंह नाम के शख्स ने दावा किया कि खालिस्तानी समर्थकों ने उनकी कार पर लाल रंग फेंका और फिर फायरिंग की. हरमन सिंह ने दावा किया कि वो खालिस्तान का विरोध करते हैं, इसके चलते उनके ऊपर हमला किया गया है. हालांकि अभी इस घटना को लेकर यूके पुलिस की आधिकारिक पुष्टि और किस तरह की कार्रवाई का इंतजार है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी कर कहा कि खालिस्तानी आतंकी उन्हें धमका रहे हैं. कपूर और उनके परिवार को धमकाया जा रहा है. उनका परिवार पुलिस का इंतजार कर रहा है. आशंका है कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने ही हरमन कपूर की गाड़ी पर हमला किया है. हरमन कपूर और उनके परिवार ने बीते चार मई को आरोप लगाया कि उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही है.
हरमन के रेस्तरां पर भी खालिस्तान के समर्थकों ने हमला किया था. हरमन ने सोशल मीडिया पर इस हमले से जुड़ा वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसे करीब 20 लाख से अधिक लोगों ने देखा. बता दें कि हाल ही में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाया था, जिसे भारत सरकार ने बेतुका बताते हुए नकार दिया था.
वहीं इसके बाद लगातार खालिस्तान के मुद्दे पर भारत-कनाडा के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. इस बीच एक डोजियर रिपोर्ट जारी कर बताया था कि कनाडाई सरकार को खालिस्तान के संगठनों और आतंकियों के खिलाफ कई बार सबूत दिए गए थे. लेकिन कनाडा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.