पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में शामिल हो गई है. हालांकि देवगौड़ा पहले विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनना चाहते थे. नीतीश कुमार से उनकी दो महीने तक बातचीत भी हुई थी. यहां तक कि नीतीश को PM कैंडिडेट घोषित करने पर भी राजी हो गए थे, लेकिन एक शर्त की वजह से विपक्षी गठबंधन से किनारा कर लिया.
इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में देवगौड़ा ने बताया, ‘मेरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अक्टूबर-नवंबर 2022 में दो महीने तक बातचीत हुई थी. हम लोग बीजेपी के खिलाफ जनता फेडरल फ्रंट बनाने की तैयारी कर रहे थे. मैं नीतीश को पीएम कैंडिडेट घोषित करने को भी राजी हो गया था, लेकिन नीतीश कुमार ने एक शर्त रख दी थी’.
बकौल देवगौड़ा, नीतीश कुमार चाहते थे कि मैं अपनी पार्टी का उनके साथ विलय कर दूं, लेकिन मैंने कहा कि अप्रैल-मई 2023 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अपनी पार्टी का विलय नहीं कर सकता, लेकिन हर तरीके से सहयोग करूंगा. पर वो राजी नहीं हुए. पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा कहते हैं कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की लोकल यूनिट के कुछ नेताओं ने विपक्षी गठबंधन पर दबाव बनाया और मेरी पार्टी को इस गठबंधन में जगह नहीं मिली. यहां तक कि मुझे पटना की मीटिंग में बुलाया भी नहीं गया.
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कहते हैं कि ‘क्या आपको लगता है कि इस उम्र में मुझे ऐसा अपमान सहना चाहिए? नीतीश अभी भी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन कांग्रेस ने इस देश में सेकुलर गठबंधन पूरी तरह खत्म कर दिया है. वो लोग प्रगतिशील होने का दावा करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. कांग्रेस का रिकॉर्ड क्या है, यह सब जानते हैं. मैं बाबरी का जिक्र नहीं करना चाहता हूं. मैं इकलौता नेता था जिसने राहुल गांधी की पदयात्रा की तारीफ की. लेकिन उन्होंने जवाब देना भी उचित नहीं समझा. वह बड़े नेता हैं, मैं तो छोटा आदमी हूं…
आखिर जेडीएस, बीजेपी के करीब कैसे आई? NDA गठबंधन में शामिल होने का ऑफर किसने दिया? क्या इसमें प्रधानमंत्री मोदी का कोई हाथ है? इस सवाल के जवाब में देवगौड़ा कहते हैं, ‘पीएम मोदी से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं. वह भी उसी बैकग्राउंड से आते हैं, जिस बैकग्राउंड से मैं आता हूं. उन्होंने मुझे बहुत इज्जत दी. ऐसे वक्त में जब लोग मुझे भूल गए हैं, तब उन्होंने (पीएम मोदी ने) मुझे याद रखा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.