राजस्थान के पाकिस्तान से लगते सरहदी इलाके में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन मिला है. इस ड्रोन के साथ हथियार, कारतूस और हेरोइन भी बरामद हुई है. बरामद की गई हेरोइन करीब डेढ़ किलो बताई जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन मिलने के बाद बीएसएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में नाकाबंदी करवाई है. वहां के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है. यहां एक सप्ताह में यह दूसरा पाकिस्तानी ड्रोन मिला है.
पुलिस के अनुसार यह पाकिस्तानी ड्रोन शनिवार को श्रीकरणपुर सैक्टर के 1X कोहली चैक पोस्ट इलाके में मिला है. ड्रोन पूरी तरह से सुरक्षित है. उसके पास मादक पदार्थ का पैकेट और हथियार मिले हैं. ड्रोन के पास मिला मिला मादक पदार्थ हेरोइन है. उसका वजन डेढ़ किलो है. इसके साथ ही एक पिस्टल और मैगजीन समेत 8 कारतूस भी पड़े मिले हैं.
इससे संभावना जताई जा रही है कि सीमा पार पाकिस्तान से एक बार फिर ड्रोन के जरिए तस्करी की गई है. लेकिन यह ड्रोन वापस उड़ान नहीं भर सका और यहीं पर रह गया. ड्रोन के जरिए इस बार हेरोइन के साथ ही हथियार भी भेजे गए हैं. सुबह ग्रामीण ने ड्रोन को देखकर पुलिस को सूचित किया था. उसके मौके पर पुलिस पहुंची और उसने बीएसएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी. उसके बाद इलाके में नाकाबंदी करवाकर वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
इससे पहले बीते 25 सितंबर को भी श्रीगंगानगर के बॉर्डर एरिया में एक क्षतिग्रस्त ड्रोन मिला था. उसके पास भी 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. यह ड्रोन केसरीसिंहपुर थाना इलाके में चक 2 R ढाणी की खेत में मिला था. लेकिन वह ड्रोन छतिग्रस्त हालत में था. उसके बाद भी इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. उल्लेखनीय है कि बीते काफी समय से सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में हेराइन की तस्करी की जा रही है. इसमें भारत में रहने वाले स्थानीय तस्कर उनके सहयोगी बने हुए हैं. ड्रोन से तस्करी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.