अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले प्रदेश महामंत्री अनीश अहमद के नेतृत्व में कृषक मित्रों ने जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन! ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 33 प्रतिदिन मानदेय पर कैसे करें परिवार का पालन पोषण। श्रम विभाग की गाइडलाइन में कुशल श्रमिक के अनुसार वेतन देने की माँग। महासंघ के जिला प्रवक्ता अमित गौतम ने मीडिया को बताया की राज्य की प्रत्यक एक ग्राम पंचायत के दो आबाद गांवों में एक कृषक मित्र वर्ष2011 से लगे हुवे हे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए संचालित होने वाली राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में कृषि पर्यवेक्षक और किसान के बीच कड़ी का कार्य करते हे ।परंतु नियुक्ति से अब तक केवल एक बार वेतन बड़ा है विगत कई वर्षों से यह मानदेय बढ़ाने को लेकर संघर्षरत हे परंतु सफलता नहीं मिली इन्होंने सरकार से मांग की हे की आचार संहिता से पहले मानदेय बड़ाकर सरकार उन्हें राहत दे । कृषक मित्र ₹1000 प्रतिमाह मानदेय पर कार्य कर रहे हैं हैं, इतने अल्प वेतन पर परिवार का पालन पोषण उचित तरीके से नहीं हो पा रहा है । कृषक मित्र संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज प्रजापत ने बताया कि इतना अल्प मानदेय वह भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। इस अवसर पर पुखराज कुमावत ,रामलाल गुर्जर, यश सक्सेना, रमेश मेघवाल, दुर्गा लाल गुर्जर, राजेंद्र शर्मा, लक्ष्मीकांत, रमेश चंद्र सैनी ,गिरिराज सुमन ,कालू लाल ,और भी कहीं जिला व ब्लाक के कृषक मित्र मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.