67वी जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 17 /19 आयु छात्रा वर्ग की चंद्रा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिंडौन सिटी मे शुक्रवार को आयोजित हुए मुकाबले !संयोजक एवं प्रधानाचार्य चेतन अवस्थी व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि 17 वर्ष जूड़ों - 44 किलो ग्राम में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिनायठा की सुहानी,: द्वितीय स्थान पर रितु कुमारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खीप का पुरा, -57 किलो ग्राम में प्रथम स्थान पर निशा कुमारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिलोटी द्वितीय स्थान पर वंदना कुमारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटवास, इसी तरह 19 वर्ष - 44 किलोग्राम वजन में प्रथम स्थान पर काजल जाटव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटोंदा, द्वितीय स्थान पर अंजलि डागुर डिवाइन एंजेल्स इंग्लिश स्कूल हिंडौन, 57 किलोग्राम बजन में प्रथम स्थान पर खुशी भारद्वाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुकमी खेड़ा, द्वितीय स्थान पर अंकिता मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिलोटी ! 17 वर्ष छात्र कबड्डी का फाइनल मुकाबला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरोठ व शहीद मोहन सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिझोरा के मध्य आयोजित हुआ इस मैच में नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरोठ ने शहीद मोहन सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिजोरा को 12 अंकों से हराकर नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरोठ 17 वर्ष छात्र कबड्डी का विजेता बना! 19 वर्ष कबड्डी का फाइनल मुकाबले में सर्वोदय बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय कयारदा कला ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखोदा को 26 अंकों से हराकर सर्वोदय बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय कयारदा कला 19 वर्ष छात्र कबड्डी का विजेता बना! विनीत मीणा, लक्खा सिंह,ओम प्रकाश डागुर , तेज सिंह, दिगंबर सिंह, महेश तिवारी, फील्ड मार्शल राम बृज गुर्जर शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा,महेश तिवारी, कर्मजीत कौर, रीता चितौसिया, समता चौधरी , कमलेश, ममता बेनीवाल, लक्ष्मी जादौन आदि रहे उपस्थित ! जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह चंद्रा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिंडौन सिटी के प्रांगण में प्रातः 8:00 बजे आयोजित होगा!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.