इजराइल पर चरमपंथी संगठन हमास के हमले पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे स्थिति की निगरानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे कल रात कई संदेश मिले और पूरी रात हम काम कर रहे थे, लेकिन मुझे यह भी पता है कि सरकार की नजर स्थिति पर बनी हुई है और हम अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं. पत्रकारों ने लेखी से पूछा कि क्या भारत सरकार इजराइल में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए कोई स्पेशल एयरलिफ्ट ऑपरेशन चलाएगी?
इस पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘पहले भी भारतीय छात्र और नागरिक दूसरे देशों में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में फंस गए थे. ऑपरेशन गंगा हो या वंदे भारत, हम सभी को वापस लेकर आए और मुझे यकीन है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय इजराइल में रह रहे भारतीयों के संपर्क में हैं. स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. भारतीयों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.’
गौरतलब है कि कल सुबह हमास ने अचानक इजराइल पर हमला बोल दिया था और गाजा पट्टी से लगे उसके कई इलाकों में घुसपैठ कर दी थी. तबसे दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है. इजराइल ने गाजा में हवाई हमलों में कई इमारतों को नेस्तनाबूद कर दिया है. इजराइली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि गाजा और दक्षिणी इजराइल में हमास के साथ जारी लड़ाई में ‘सैकड़ों आतंकवादी’ मारे गए हैं और कई अन्य को बंधक बना लिया गया है. रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में यह जानकारी दी.
इधर लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने भी रविवार को सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के साथ लगती देश की सीमा पर एक विवादित इलाके में उसके 3 सैन्य ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की. इजराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनानी इलाकों में हिजबुल्ला के ठिकानों पर गोलाबारी की, लेकिन अभी हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इजराइली सेना ने बताया कि उसने उन इलाकों में गोलाबारी की, जहां लेबनानी सीमा की ओर से हमले किए गए थे.
हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा कि ‘फलस्तीनी विरोध’ के साथ एकजुटता जताने के लिए ‘बड़ी संख्या में रॉकेट और विस्फोटकों’ का इस्तेमाल कर यह हमला किया गया. उसने बताया कि इजराइली ठिकानों को सीधे निशाना बनाया गया. इजराइल ने 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध के दौरान सीरिया से शीबा फार्म्स का नियंत्रण छीन लिया था, लेकिन लेबनान इस इलाके पर तथा नजदीकी फार चौबा पर्वतीय क्षेत्र पर अपना दावा जताता है. इजराइल ने 1981 में गोलन हाइट्स पर कब्जा जमाया था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.