संगठन के प्रवक्ता अमित गौतम ने बताया कि संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत बूंदी के जिला अध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में बूंदी प्रवास पर पधारे जलदाय मंत्री महेश जोशी से निजी रिसोर्ट में मुलाकात कर जन्मदिन की बधाई दी माला शाल उढा कर स्वागत किया साथ ही साथ संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत से जुड़े हुए संविदा निविदा कर्मचारीयो की मांगों को लेकर मांग पत्र सोपा जिनमें पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ द्वारा विद्यार्थी मित्र अनुभव को जोड़कर नियमित करने मदरसा पैरा टीचर पेरा टीचर ,प्रबोधक, नर्सिंग कर्मियों संविदा एवं निविदा लैब टेक्नीशियन संघ एकीकृत , संविदा निविदा प्लेसमेंट सभी कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से रखा और मंत्री जी से कहा कि सरकार ने जो वादा किया वो वादा अभी तक भी पूरा नहीं हुआ है सरकार ने इन कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था परंतु वह वादा अधूरा है मंत्री जी से पुरजोर तरीके से संगठन ने मांग की है कि आप इस वादे को पूरा करे,क्योंकि सरकार में आप बहुत महत्व रखते हैं मुख्यमंत्री जी तक इन कर्मचारियों की मांग को प्रमुखता से रखकर आचार संहिता से पूर्व इन कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर आप पर और मुख्यमंत्री पर इन कर्मचारियों को पूर्ण रूप से भरोसा है क्या आप उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई करवाएंगे जिस पर मंत्री महोदय ने सकारात्मक जवाब दिया और पूर्ण रूप से संगठन को आस्वस्थ किया कि आपके संगठन की जो भी मांगे हैं उनको मुख्यमंत्री स्तर तक पहुंच कर पूरा कराया जाएगा इस दौरान महासचिव अरुण शर्मा ,पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ जिला अध्यक्ष मनोज खटीक ,महासचिव वरुण शर्मा ,नर्सेज एसोसिएशन की नगीना सोनी ,ममता शर्मा ,ममता अजमेरा, आरिफ ,हनीफ अंसारी, संजय खान ,जाहिद जिलानी, मुकेश जैन ,प्रबोधक संघ के नूतन तिवारी ,यश सक्सेना और भी कई कर्मचारी मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.