दौसा शहर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात से पुलिस की गस्त की पोल खुलकर रह गई है। पुलिस के प्रति लोगो में विश्वास डगमगाने लगा है। जिससे आमजन में पुलिस के प्रति रोष वयाप्त है और शहर में चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। - कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराने शहर के सागर मोहल्ला स्थित दिनदहाड़े चोरो ने सुने मकान को निशाना बनाया। वारदात के वक्त परिवार के लोग अपने गांव बाजरे की फसल काने गए हुए थे और मकान पर ताला लगा हुआ था। वापस लौटकर देखा तो ताले टूटे मिले, जिससे पीड़ित के होश उड़ गये। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घटनाक्रम स्टाल पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि सागर मोहल्ला निवासी रामरूप मीणा परिवार के साथ सुबह 7 अपने गांव आम का झार्रा खेत पर बाजरे की कटाई करने गए हुए थे। दोपहर बाद करीब 3 बजे वापस लौटे तो मकान के कमरों के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर बक्से में रखी करीब 40 हजार नकदी व जेवरात में सोने का नथ, टीका, कुंडल, चांदी की कनकती चुरा ले गए। पीड़ित रामरूप मीणा ने बताया नकदी सहित 2 लाख का नुकसान हुआ है।वही पीड़ित रामरूप मीणा के पास दो और मकानों को निशाना बनाया है जिसमे मोहनी देवी शर्मा के माकन से टेबल फैन और सिट्टू शर्मा के माकन का ताला तोडा पर किसी के आने की आवाज आने पर चोर वारदात को अंजाम नहीं सके। इसलिए चोरी होने से बच है वही मंगलवार की रात जयपुर रोड पर कृष्णा नगर में घनश्याम पांचाल के माकन में मेन गेट फांद कर चोर एक मोबाईल और बिस हजार ले गये। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया और सभी हुई चोरी के मामलो की जांच में जुट गई है।