प्रेस क्लब दौसा के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम प्रेस से मिलिये में मुख्य अतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेता व समाजसेवी ऋषभ शर्मा रहे। प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में ऋषभ शर्मा ने आगामी चुनाव को लेकर सरकार के 5 साल में हुए कार्यों के बारे में समीक्षा करके बताएं कि सरकार के द्वारा योजनाओं की रेवड़िया तो बहुत बाट दी। लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है। महिलाएं बालिकाओं पर लगातार अत्याचार दुराचार हो रहे हैं। यहां तक की महिलाएं घर से बाहर निकलने में भी डरती है। उन्हें यह मालूम नहीं कि वह कब तक सुरक्षित है घर के अंदर , थानों में सड़क पर महिला बिलकुल सुरक्षित नहीं है। दोसा जिले में पिछले कई चुनाव पानी को मुद्दा बनाकर लड़ा गया लेकिन दौसा में पानी पर चुनाव जीतने के बावजूद भी पानी नहीं ला सके। बल्कि जल जीवन मिशन में बड़े-बड़े घोटाले हो गए। ये कांग्रेस सरकार की असफलता को दर्शाता है। 19 में से 17 बार पेपर लीक हुए। बेरोजगार पर कुठारा कुठाराघात हुआ। पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। उनके रोजगार के कोई सरकार ने व्यवस्था नहीं की। ऊपर से बिजली के दाम बढ़ा दिए समय पर बिजली नहीं मिल रही। किसने की फसले बर्बाद हो गई। किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए। कांग्रेस सरकार ने जो भी वादे किए वह कागज में ही सीमिसिमट कर रहे थे। थोथी घोषणाएं बनकर रह गई। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो दोसा में वही अधिकारी रहेंगे जो काम के लायक है जो आम जनता की समस्या को सुने और उनका समय पर निस्तारण करें उन्हें लोगों को दौसा में रखा जाएगा। काम नहीं करने वाले अधिकारियों चाहे किसी भी समाज किसी भी धर्म के हो उन्हें दौसा में बिल्कुल नहीं रखा जाएगा और सबको साथ लेकर जनता की सेवा की जाएगी। जनता को चाहिये कि ऐसे प्रत्याशी को चुने जो उनके हर सुख दुख में साथ हो। उनकी समस्याओं का निराकरण करा सके। उन्हें सुरक्षित कर सके. उनके रोजगार दिला सके। उनकी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। ऐसे व्यक्तित्व को चुने। इस अवसर पर समाजसेवी ऋषभ शर्मा, व्यापारी निरंजन शर्मा, अशोक खेडला सहित मीडिया जगत के जुड़े पत्रकार मौजूद रहे।