आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला। बेनीवाल ने पायलट को फौजमार कप्तान बता दिया। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट अशोक गहलोत से भी बड़े 'फौजमार कप्तान' हैं। आप (पायलट) लोगों का इस्तेमाल कर उन्हें फेंक देते हैं। जो लोग आपके आसपास थे, आपने उन्हें भी खत्म कर दिया। आप अपनी ही फौज को खा गए, अब आप 'फौजमार कप्तान' बन चुके हो।
बेनीवाल ने कहा कि मुझे तो सचिन पायलट पर तरस आता है। उनके कहने से राजस्थान में कांस्टेबल भी नहीं हटता। आप किसी के लिए पानी का टैंकर तक नहीं डलवा सकते हो। आप यह बता दो कि राजस्थान में आपकी इज्जत क्या बची है?
आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को छात्र अधिकार हुंकार रैली की शुरुआत करते हुए जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम से पायलट पर बड़ा सियासी हमला बोला। बेनीवाल ने कहा कि मैंने दो बार पायलट की मदद की थी। 2018 विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने कॉल कर रहा कि आप मेरी मदद करें। मैंने उनसे पूछा, मुझे क्या करना है पायलट साहब? तो उन्होंने कहा कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करो। जिसमें आपको कहना है कि अगर, कांग्रेस पायलट को मुख्यमंत्री बनाती है तो आरएलपी के तीनों विधायक कांग्रेस को समर्थन देंगे। इसके बाद मैंने ठीक इसी तरह का बयान मीडिया में दिया।
2020 में बगावत के दौरान भी मैंने सचिन पायलट का समर्थन किया। मैंने कहा कि अगर पायलट को सीएम बनाओगे तो ही आरएलपी के तीनों विधायक समर्थन देंगे। बेनीवाल ने कहा- मुझे तो सचिन पायलट पर तरस आता है कि उनको एक कोने में बैठा दिया गया है। मुझे उनसे किसी तरह की मदद नहीं चाहिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनका जमीर नहीं जाग रहा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.