दौसा जिले में सीएमएचओ कार्यालय के द्वारा यूटीबी भर्ती के लिए 130 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। दौसा जिले में कुल 1986 आवेदन प्राप्त हुए हैं उसकी भर्ती प्रक्रिया सीएमएचओ कार्यालय के द्वारा की जारी है। जसके चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। सीएमएचओ डॉक्टर सुभाष बिलोनिया ने जानकारी देते बताया कि दौसा जिले में यूटीबी भर्ती के 130 पदों के लिए एक 1986 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें सभी प्रतिभागियों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। जिसके लिए 4 बेच बनाए गए हैं। 14, 15, 18, और 20 सितंबर को अलग-अलग बेच के हिसाब से अभ्यर्थियों को बुलाया गया है और सभी का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। ताकि कोई भी इसमें छूटे नहीं और सब का वेरिफिकेशन करने के बाद कट ऑफ निकाली जायेगी। जिसमें आरक्षित वर्ग के हिसाब से परसेंटेज के हिसाब से बिल्कुल पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन उनके अनुभव सभी को मिलाकर फिर मेरिट निकल जाएगी उसके आधार पर यूटीबी में भर्ती की जाएगी।हालांकि कुछ युवको द्वारा इसका भी विरोध किया जा रहा है। लेकिन विभाग का कहना है कि पूरा काम पारदर्शिता और नियमो के हिसाब से होगा।