भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा चुनावों को लेकर निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा के बूंदी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधानसभा डिप्टी स्पीकर, वर्तमान विधायक डॉ.हंसनाथ योगी का बून्दी जिले के नाथ समाज की ओर से दबलाना थाना क्षेत्र के सरसोद में स्थित श्री खरदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया। नाथ समाज के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र योगी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश अनुसार पार्टी की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा के बूंदी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चौराह विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉक्टर हंसराज योगी गुरुवार को सरसोद में स्थित खरदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां पर भगवान भोलेनाथ के ढोक लगा, गुरु गोरखनाथ के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर द्वीप प्रज्वलित किया। इसके बाद समाज बंधुओ ने विधायक हंसराज योगी का माला पहना ,साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया। विधायक हंसराज योगी ने समाज बंधुओ से संगठित होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महावीर योगी ,जिलाध्यक्ष नन्दलाल योगी,कोषाध्यक्ष कैलाश योगी,पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक योगी,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गणेश योगी,नरसी योगी,मोहन लाल योगी,ओमप्रकाश योगी, राजेश योगी,भंवर लाल,मनराज योगी सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.