भीलवाड़ा डेयरी की 33वीं आमसभा सम्पन्न, 799 करोड़ रुपये के बजट का हुआ अनुमोदन

भीलवाड़ा डेयरी की 33 वीं आमसभा की बैठक का आयोजन गुरूवार को निम्बाराम गुर्जर की अध्यक्षता में डेयरी परिसर में किया गया। बैठक में 887 समितियों के अध्यक्षों के साथ आरसीडीएफ प्रतिनिधी, प्रबन्धक, मनीष कुमावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद,मोहनलाल खटनावलिया, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियों सहित डेयरी के अधिकारीगण व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया ।

आमसभा कार्यवाही के उपरान्त राजस्थान मिशन 2030 सेंसेटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित 887 दुग्ध समितियों के अध्यक्षों एवं 925 सचिवों व पशुपालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध संकलन मात्रा, गुणवत्ता एवं विपणन कार्यों से जुड़े विभिन्न वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता दुग्ध संघ क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों, दुग्ध समितियों, भामाशाह, बूथ एजेन्ट्स को पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यशाला के दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार ने कुशल वित्तीय प्रबंधन कर जनकल्याणकारी योजनाओं से हर व्यक्ति को लाभान्वित किया है। अब राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए राज्य सरकार ने मिशन 2030 का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए मिशन 2030 की मुहिम चलाकर अर्थशास्त्रियों, लेखकों, विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, बुद्विजीवियों, खिलाड़ियों सहित समस्त प्रदेशवासियों से सुझाव लिये जा रहे है। राज्य सरकार इन्हें समाहित कर मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी।

इस दौरान राजस्व मंत्री जाट ने भीलवाडा डेयरी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादकों को अच्छा मुनाफा मिले तथा दुग्ध उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध व दूध से बनने वाले अन्य उत्पादों की क्वालिटी बनाये रखने के लिए भीलवाडा डेयरी निरन्तर अच्छा कार्य कर रही है।

कार्यशाला में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने राज्य में विजन 2030 की आवश्यकता को स्पष्ट करते हुए आमजन व बुद्विजीवियों से अपने सुझाव प्रस्तुत किये जाने हेतु ऑनलाइन एवं अन्य माध्यमों से अधिक से अधिक सुझाव देने की अपील की। 

आमसभा की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निम्न महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. वित्तीय वर्ष 2023-24 का 799 करोड़ रूपये के बजट का अनुमोदन किया गया। दीपावली पर्व पर पशुपालकों को दुग्ध संघ से 0.50 रूपये प्रति लीटर बोनस राशि का भुगतान किये जाने एवं पशुपालकों को मूल्य दर अन्तर राशि का भुगतान किये जाने का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। सदन द्वारा 129.92 करोड़ रूपये की लागत के पशु आहार, मिनरल मिक्सचर ट्रेटा पैक संयंत्र स्थापित किये जाने के प्रस्ताव की पुष्टि की गई ।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |